Madhuri Dixit Juhu Flat Sale: जुहू मुंबई के पॉश और महंगे इलाके में से एक है, इसी वजह से कई फिल्मी सितारों के घर यहां हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का एक घर जुहू में है, अब जिसे बेचकर उन्होंनें करोड़ों का मुनाफा कमाया है. इस फ्लैट को बेचने का रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर 2025 को किया गया है.
माधुरी दीक्षित ने जुहू का फ्लैट बेचकर कमाया करोड़ों का मुनाफा
रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म ‘सीआरई मैट्रिक्स’ (CRE Matrix) में दिए गए दस्तावेजों से इस माधुरी दीक्षित के फ्लैट के लेनदेन की जानकारी मिली है, जिसके अनुसार माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम माधव नेने ने मुंबई के जुहू इलाके का अपना फ्लैट 3.90 करोड़ रुपये में बेच दिया है. यह प्रॉपर्टी 13 साल पहले 1.95 करोड़ रुपये में खरीदी गई है और अब इसे बेचने के बाद माधुरी दीक्षित और श्रीराम माधव को इस फ्लैट को बेचने पर करीब 99.22% का मुनाफा हुआ है. माधुरी दीक्षित का यह अपार्टमेंट ‘डीप वर्षा को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी’, आइरिस पार्क की चौथी मंजिल पर स्थित है. इसका कार्पेट एरिया 780.13 वर्ग फुट है. ‘सीआरई मैट्रिक्स’ (CRE Matrix) के दस्तावेजों से पता लगा है कि माधुरी दीक्षित के फ्लैट को एक महिला ने खरीदा है, जिन्होंने 19.5 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान किया और उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिला घर खरीदारों को दी जाने वाली 1% की विशेष छूट का लाभ उठाया है.
क्यों बढ़ रही है जुहू इलाके में प्रॉपर्टी की कीमतें?
बता दें कि जुहू मुंबई का सबसे महंगा इलाका है और इस इलाके में अमिताभ बच्चन अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना, ऋतिक रोशन, अजय देवगन और काजोल, शत्रुघ्न सिन्हा , अनिल कपूर, और गोविंदा जैसे कई मशहूर हस्तियों के घर शामिल हैं. यही वजह हैं कि मुंबई के जुहू की प्रॉपर्टी के दाम हमेशा से ही आसमान छूते रहे हैं और इस इलाके डिमांड लगातार बनी रहती है. इसके अलावा जुहू में स्थित प्रॉपर्टी की कीमत बढ़ने का मुख्य कारण इसकी प्राइम लोकेशन और सीमित उपलब्धता है. क्योंकि समुद्र के किनारे बसे इस जगह पर नए निर्माण के लिए भारी कमी है. रियल एस्टेट विशेषज्ञों और CRE Matrix जैसे डेटा प्लेटफार्मों के अनुसार, जुहू में हो रहे रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स और मशहूर हस्तियों के बीच इसकी लोकप्रियता की वजह से इसकी कीमते बढ़ी हुई. कोस्टल रोड प्रोजेक्ट और बेहतर कनेक्टिविटी जैसे विकास ने निवेशकों के भरोसे को बढ़ाया है, जिसकी वजह से एक दशक में जुहू की संपत्ति के दाम दोगुने हो गए हैं.