संबंधित खबरें
'इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन आती है शर्म', Kalki 2898 AD में कर्ण के किरदार पर भड़के अनंत श्रीराम
संध्या थिएटर हादसे में घायल बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन, हादसे में गई थी मां की जान
15 की उम्र में बनीं बालिका वधु, फिर विनोद खन्ना पर हुआ क्रश…ससुर का गला तक घोटने को हो गई थीं उतारू! जानें इस अदाकारा की रंगीन जिंदगी
‘मैंने तुम्हारी खुशियां छीन लीं’, किसे याद करके स्टेज पर फूट-फूट कर रो पड़े पवन सिंह? फैंस को हैरान कर देगा पूरा किस्सा
Viral Video: ‘बीड़ी जलइले’ गाने पर हॉस्टल में लकड़ियां जमकर उड़ा रही थी गर्दा, डांस बंद कराने आई वार्डन भी लगने लगी थिरकने
शादी के 34 साल बाद शाहरुख ने जबरन अपनी पत्नी गौरी का कराया धर्म परिवर्तन? हिन्दू से बनी मुस्लिम! अब वायरल हो रही हज की तस्वीर
India News (इंडिया न्यूज), Maharaja Box Office Collection: साउथ की शानदार फिल्म ‘महाराजा’ ने न केवल भारत में, बल्कि चीन में भी एक नया रिकॉर्ड बनाया है। विजय सेतुपति अभिनीत इस तमिल एक्शन फिल्म ने चीन में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है, जिसे वहां के दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ने नवंबर 2024 में चीन में रिलीज के बाद से अब तक लगभग 91.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो कि पिछले पांच साल में किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे अधिक है। इसके साथ, यह मूवी 2018 के बाद चीन में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल हो गई है।
चाइनीज एंबेसी की ओर से भी इस फिल्म की सफलता को लेकर प्रशंसा की गई है। यू जिंग, जो कि चीन में भारतीय दूतावास की प्रवक्ता हैं, ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म के पोस्टर के साथ ट्वीट किया, “महाराजा फिल्म 2018 के बाद से चीन में सबसे अधिक कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है, इस फिल्म ने 91.55 करोड़ रुपये की कमाई की है। बहुत बढ़िया।” इस ट्वीट ने फिल्म की सफलता को बढ़ा दिया है। फिल्म ने चीन में अपनी ओपनिंग डे पर ही करीब 15.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, और फैंस ने भी इसे सराहा है। फिल्म को 10 में से 8.7 रेटिंग मिली है, जो चीन में किसी भारतीय फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। फिल्म का समीक्षकों और दर्शकों के बीच एक सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, और यह वहां सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बन गई है।
India News Shaurya Samman:’सबसे होनहार अभिनेता सम्मान’ मिलने पर Vineet Kumar Singh ने व्यक्त की खुशी
फिल्म की स्टारकास्ट में विजय सेतुपति के साथ अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास और नेट्टी नटराज अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। ‘महाराजा’ की कहानी एक नाई के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने खोए हुए डब्बे को ढूंढने के लिए पुलिस स्टेशन जाता है, जहां एक अप्रत्याशित घटना घटित होती है। यह फिल्म पहले भारत में 14 जून 2024 को रिलीज हुई थी, जहां इसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय सिनेमा न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी बेहद लोकप्रिय हो रही हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस फिल्म को खूब सराहा गया, जिससे वह उन दर्शकों तक पहुंची जो थिएटर में इसे देखने से चूक गए थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.