Mahhi Vij Mini Cooper Car: बीते काफी दिनों से एक्टट्रेस माही विज जय भानुशाली के साथ अपने तलाक को लेकर काफी चर्चा में थीं. एक बार फिर माही विज चर्चा में हैं लेकिन इस बार वजय कुछ और है. दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को एक कार खरीदकर दी है. उन्होंने बताया कि ये कार उनकी बेटी तारा की ड्रीम कार है. उन्होंने इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस पोस्ट पर उनके एक्स हस्बेंड जय भानुशाली ने भी कमेंट किया, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बधाई की लगी कतार
माही अपनी नई वीडियो में अपनी नए घर और नई कार का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. माही विज ने इसका पोस्ट शेयर किया और बताया कि ये बेटी तारा की ड्रीम कार है. ऐसे में माही उनका ये सपना पूरा करना चाहती थीं. वीडियो वायरल होते ही फैंस की बधाइयों की कतार लग गई. माही विज की इस स्टोरी को उनके एक्स हस्बैंड ने अपनी स्टोरी पर शेयर किया.
माही विज ने शेयर की वीडियो
सबसे पहले इस स्टोरी को माही ने शेयर किया था जिसमें वे कह रही हैं कि अपनी लिटिल गर्ल को उसकी फेवरेट कार गिफ्ट कर रही हूं. ये उसे बिगाड़ने के लिए नहीं बल्कि एक पल गिफ्ट करने के लिए है. ये एक कहानी है, एक याद है, जिसे वो जिंदगी भर याद रखेगी. एक साथ में हमारी ड्राइव्स, हमारा समय, हमारी हंसी, जो बहुत कीमती है. इस वीडियो में वे अपने बच्चों और जय को लॉन्ग ड्राइव पर नई कार में ले जाते हुए नजर आईं.
एक्स हस्बैंड ने शेयर की वीडियो
वहीं इस पोस्ट को जय भानुशाली ने अपनी स्टोरी पर शेयर किया. उन्होंने माही और बेटी तारा को बधाई देते हुए लिखा कि ये कोई लग्जरी की बात नहीं है बल्कि ये बेटी तारा का सपना था. आइए अब जानते हैं माही की कार के बारे में…
कैसी है माही की नई कार
बता दें कि माही विज ने मिनी कूपर कार खरीदी है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है. इस कार के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 26.60 लाख रुपए है. अगर इस कार की बात करें, तो इस कार में 1598 सीसी का इंजन दिया गया है, जो हर वेरिएंट के अनुसार 120-181 बीएचपी की पावर देता है और 160-240 एनएम तक टॉर्क जनरेट करता है. ये कार मिनिमम 13.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. ये ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है.