India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2 Main Nikla Gaddi Leke Song Out: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहें हैं। 22 साल बाद एक बार फिर से पर्दे पर सकीना और तारा सिंह की जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। अब इसी बीच फिल्म का नया गाना ‘मैं निकला गड्डी ले के’ रिलीज हो गया है। इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।
‘मैं निकला गड्डी ले के’ नए अंदाज के साथ हुआ रिलीज
आपको बता दें कि फिल्म ‘गदर 2’ का दूसरा नया गाना ‘मैं निकला गड्डी ले के’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को इस बार एक नए अंदाज में पेश किया गया है। पहले इस गाने को जहां तारा सिंह सकीना को इंप्रेस करते नजर आ रहे थे। वहीं, इसके नए वर्जन में तारा सिंह यानी सनी और बेटे जीते (उत्कर्ष) की जोड़ी धमाल मचा रही है। दोनों बाइक पर बैठ कर गाना गाते दिख रहें है। वहीं, सकीना पति और बेटे को एक साथ देख खुशी से झूमती नजर आ रहीं हैं।
बेटे के सामने ही सकीना संग रोमांटिक हुए तारा सिंह
‘मैं निकला गड्डी ले के’ गाने में देख सकते हैं कि इस बार गाने में उत्कर्ष अपने पिता तारा सिंह से एक मोटर साइकिल की डिमांड करते हैं। पहले तो वो मना कर देते हैं, लेकिन बाद में सकीना के कहने पर वो बेटे की इच्छा पूरी कर देते हैं। बस फिर क्या यहीं से शुरू होता है ‘मैं निकला गड्डी ले के’ गाना। इस गाने में सनी, उत्कर्ष की बाइक के पीछे बैठकर गाना गाते नजर आ रहें हैं। वहीं, एक सीन में तारा फिर से सकीना के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। बेटे के सामने ही दोनों रोमांटिक होते दिखे।
इस दिन रिलीज होगी ‘गदर 2’
फिल्म ‘गदर 2’ के बारे में बात करें तो इसके रिलीज होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। हर कोई सकीना और तारा की प्रेम कहानी कहां तक पहुंची, ये देखने के लिए बेताब है। बता दें कि ‘गदर 2’ 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में तारा और सकीना के बेटे उत्कर्ष शर्मा निभाएंगे। उत्कर्ष ने ही पहली फिल्म में तारा-सकीना के बेटे का रोल किया था। 22 साल बाद भी उत्कर्ष ही उनके बेटे के रोल में नजर आने वाले हैं।