India News (इंडिया न्यूज़), Malaika Arora on Arbaaz Khan Second Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वो अपने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने दूसरी शादी की। इसके बाद से मलाइका अरोड़ा खबरों में आ गई है। अब मलाइका ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में मलाइका ने लिखा है कि उनके पास जो कुछ भी है वो उसके लिए आभारी हैं।
मलाइका अरोड़ा ने किया ये पोस्ट
आपको बता दें कि एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा, मैं उठी, मेरे पास पहनने को कपड़े हैं, पीने के लिए, खाने के लिए फूड, मैं आभारी हूं।
अरबाज ने की दूसरी शादी
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान साल 2017 में अलग हो गए थे, जिसके बाद अब 24 दिसंबर को अरबाज ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Shura Khan) से शादी कर ली। शादी में परिवार वाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। अरबाज की शादी में मलाइका शामिल नहीं हुई थीं, लेकिन उनके बेटे अरहान गए थे। अरहान अपने पिता अरबाज की शादी में शामिल हुए थे। अरहान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
क्या मलाइका अरोड़ा करेंगी दूसरी शादी?
मलाइका अरोड़ा इन दिनों डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में बतौर जज नजर आ रही हैं। इस शो का नया प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें फराह खान मलाइका से दूसरी शादी के बारे में पूछती हैं। फराह मलाइका से पूछती हैं कि 2024 मे क्या वो एक सिंगल पेरेंट और एक्ट्रेस से डबल पेरेंट एक्ट्रेस बन जाएंगी? ये सवाल सुनकर मलाइका कंफ्यूज हो जाती हैं और पूछती हैं क्या मुझे दोबारा किसी को गोद लेना होगा? इसके बाद गौहर उन्हें समझाती हैं कि वह पूछ रही हैं क्या वो दोबारा शादी करेंगी? इसके जवाब में मलाइका कहती हैं कि अगर कोई पूछेगा तो क्यों नहीं।
मलाइका आगे कहती हैं, अगर कोई है तो मैं 100 प्रतिशत शादी करूंगी। ये सुनकर फराह खान हैरानी से कहती हैं। ‘कोई है नहीं, बहुत है।’ मलाइका ने कहा, ‘जब मैं कहती हूं कोई है, मतलब कोई पूछे शादी के लिए, मैं कर लूंगी।’ फराह ने उनसे फिर पूछा, “कोई भी पूछेगा तो कर लोगे?” इस पर मलाइका ने हां। वन्स ए बीटन, ट्वाइस शाय।”
Read Also:
- \Anushka Sen ने दुबई में भारत का किया प्रतिनिधित्व, शेयर किया अपना अनुभव । Anushka Sen represented India in Dubai, shared her experience (indianews.in)
- बेटे के लिए Shikhar Dhawan की पोस्ट पर भावुक हुए Akshay Kumar, एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट । Akshay Kumar got emotional on Shikhar Dhawan’s post for son, the actor wrote an emotional note (indianews.in)
- Karan Johar on Trolls: रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर करण जौहर ने ट्रोर्ल्स को दिया करारा जवाब, लिखी ये बात । Karan Johar on Trolls: Karan Johar gave a befitting reply to trolls about relationship status, wrote this thing (indianews.in)