Live
Search
Home > मनोरंजन > 51 साल की मलाइका पर चढ़ी जवानी, बिकिनी में दिखाया अपने कातिल हुस्न का जलवा; तस्वीरें देख जल भुन जाएगा EX!

51 साल की मलाइका पर चढ़ी जवानी, बिकिनी में दिखाया अपने कातिल हुस्न का जलवा; तस्वीरें देख जल भुन जाएगा EX!

Malaika Arora Bikini Pics: 51 साल की मलाइका अरोड़ा अपनी सदाबहार खूबसूरती और सहज फैशन सेंस से सबको प्रभावित करती हैं. उनकी बिकिनी की कुछ तस्वीरें आज हम खोज कर लाए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र को महज के नंबर साबित कर दिया है.

Written By: preeti rajput
Last Updated: September 16, 2025 07:18:53 IST

Malaika Arora Bold Pics: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बी-टाउन की फैशनिस्टा हैं, वह अपने बोल्ड फैशन सेंस और स्टाइल के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने कई आइटम सॉन्ग किए है, जो आज भी लोगों के जुबां पर रहते हैं. उनका नाम और ग्लैमर हमेशा एक साथ जोड़ा जाता है. 51 साल की उम्र में भी मलाइका अपनी अदाओं से लोगों को अपनी दीवाना बना लेती हैं. कुछ समय पहले मलाइका ने अपनी बिकिनी (Malaika Arora Bikini Look) की कुछ हॉट और बोल्ड तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की थी. जिसने पूरे इंटरनेट का पारा हाई कर दिया था. इन तस्वीरों और बोल्ड अदाओं से मलाइका ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह किसी से कम नहीं है. इस उम्र में भी वह GEN Z को फैशन सेंस के मामले में कड़ी टक्कर दे सकती हैं. 

बिकिनी में मलाइका ने बढ़ाया पारा 

रेड कार्पेट इवेंट्स से लेकर छुट्टियों तक, वह अपनी स्टाइल से सबको प्रभावित करना बखूबी जानती हैं. वह फैशन में हमेशा अपना बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं. अपने इटली के वेकेशन के दौरान मलाइका ने अपनी गुलाबी बिकिनी में सबको चौंका दिया. चटक रंग उनकी धूप से झुलसी त्वचा पर खूब जंच रहा था, और टाई-अप डिटेल ने बीची लुक को और भी निखार दिया. लहराते बालों और दमकती त्वचा के साथ, मलाइका ने चमचमाते पानी में छुट्टियों के माहौल को बखूबी दर्शाया. उनका लुक स्टाइलिश, सुकून भरा और गर्मियों की ऊर्जा से भरपूर था.



इटली में बेटे संग बिताया था वेकेशन

मलाइका के बीच लुक को फैन्स और दोस्तों से खूब प्यार मिला. सीमा सजदेह ने फायर इमोजी शेयर किए, जबकि उनकी योगा ट्रेनर ने दिल वाला इमोजी बनाया. एक फैन ने लिखा, “वह दिन-ब-दिन और भी खूबसूरत होती जा रही हैं.” मलाइका इन दिनों अपने बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ इटली में छुट्टियां मनाने गई थीं. मां-बेटे की यह जोड़ी इटली काआनंद ले रही है. लेकिन सबसे ज़्यादा सुर्खियाँ बटोर रही हैं मलाइका की स्टाइलिश स्टाइल और बीचवियर की ग्लैमरस अदाएं दिखाई. बता दें कि मलाइका अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अरबाज खान (Arbaaz Khan) से तलाक के बाद वह अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में आ गई थीं. लेकिन दोनों की ब्रेकअप की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया था.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?