India News (इंडिया न्यूज़), Malaika Arora, दिल्ली: मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की ऐसी पर्सनालिटी है। जो किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। चाहे वह कम उम्र के अर्जुन कपूर से उनका प्यार का रिश्ता हो या फिर उनके पति अरबाज खान से उनके तलाक के किस्से वह हर बार किसी न किसी बात से अपने आप को सुर्खियो का हिस्सा बन ही देती है। ऐसे में मलाइका अरोड़ा को अपने मां और खान परिवार के साथ मिलकर डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है।
बता दे कि मलाइका अरोड़ा अपनी मां और खान परिवार के साथ डिनर डेट पर दिखी गई। इस दौरान मलाइका ने अपनी मां के साथ सलीम खान, अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा के साथ मौजूदगी दर्ज कराई। डिनर करने के बाद जब सब लोग बाहर निकल रहे थे। तो पैपराजी के कैमरा ने उन्हें सपोर्ट किया। इतना ही नहीं मलाइका की मां को सलीम खान के साथ गाड़ी में घर जाते हुए भी स्पॉट किया गया।
आलिशान है Kapil का नया सेट, एयरपोर्ट से लेकर कई लग्जरियस चीजें शामिल
डिनर के दौरान मालिका काफी ग्लैमरस नजर आ रही थी। उन्होंने व्हाइट कलर का ट्यूब ड्रेस और उसके साथ व्हाइट जैकेट, व्हाइट शॉर्ट्स को कैरी किया था। वही अरबाज और शूरा एक दूसरे का हाथ थामा हुआ था। अरबाज ने इस दौरान डेनिम शर्ट और जींस पहनी थी। तो वही शूरा ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ था। Malaika Arora
Hope Gala में Alia Bhatt ने कैरी किए दो शानदार लुक, वाहिनी सुन शरमाई एक्ट्रेस
वहीं पैपराजी के कैमरा में कुछ और पल भी कैद किए गए। जिसमें सलीम खान रेस्टोरेंट से बाहर आकर जब गाड़ी में इंतजार कर रहे थे। तो इस दौरान मलाइका और मलाइका की मां के साथ फोटोस भी खिंचवाई। तीनों साथ में कंफर्टेबल लग रहे थे। वही अरबाज और शूरा ने फोटोस लेने के लिए सबके साथ नजर नहीं आए। Malaika Arora
खास बात बता दे कि इस दौरान अलीजेह अग्निहोत्री, सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह और रवीना टंडन को भी देखा गया। जो पार्टी में पटना शुक्ला की रिलीज का जश्न मना रहें थे।
अफगानिस्तान की इस चीज से मिलती है 100 घोड़े जितनी ताकत, 350 रुपये की कीमत…
India News RJ(इंडिया न्यूज)Barmer News: रागेश्वरी थाना क्षेत्र के अर्जुन की ढाणी (छोटू) में बुधवार…
Fear Of Terrorist Attack: पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा प्रशिक्षित आतंकी भारत में घुसपैठ की तैयारी…
India News UP(इंडिया न्यूज) Sultanpur News: सुल्तानपुर में लड़की ने दूल्हे को मानसिक रूप से…
Congress And Shivsena Internal Rift: महाराष्ट्र चुनाव में महाविकास अघाड़ी के घटक दलों ने एक…
कनाडा के बढ़े तेवर, भारत आने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी, ट्रूडो सरकार ने इंडिया…