India News (इंडिया न्यूज़), Mallika-Imran, दिल्ली: बॉलीवुड में सितारों के बीच झगड़ा होना आम बात है। वही यह लड़ाई काफी सालों तक भी चलती है। ऐसे में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच चलने वाली 20 साल पुरानी लड़ाई अब खत्म हो चुकी है। दोनों के बीच मैनमोटापा को अब खत्म करते हुए उन्होंने नई शुरूआत कि और एक दूसरे को गले लगाया।

दोनों स्टार को वंकाया प्रोड्यूसर अनंत पंडित की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन की पार्टी में सपोर्ट किया गया। जो गुरुवार 11 अप्रैल को रखी गई थी। मर्डर से रातों-रात स्टार बनी मल्लिका शेरावत। जिन्होंने इमरान हाशमी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।

इस लुक में नजर आई एक्ट्रेस Mallika-Imran

वेडिंग रिसेप्शन के दौरान मल्लिका शेरावत को पिंक कलर के गाउन में देखा गया। वहीं इमरान हाशमी ब्लैक सूट में नजर आए। उन दोनों ने मिलकर पैपराजी के सामने पोज भी दिए। उन्हें देखने के बाद सभी लोग उनकी नाम को चिल्लाने लगे।

Soha Ali Khan ने शेयर की ईद की अनदेखी तस्वीर, घर के बच्चों के छुपाए चेहरे

फैंस ने पुराने दिनों को किया याद

वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद फैंस लगातार इस पर कमेंट करते जा रहे हैं और मल्लिका की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही इमरान हाशमी के साथ उनकी केमिस्ट्री को भी याद कर रहे हैं।

फिल्म के लिए डिजाइन किए 300 आउटफिट, करोड़ों में है Heeramandi में कपड़ों की कीमत

इमरान संग झगड़े पर मल्लिका ने थोड़ी चुप्पी

स्टार के बीच के झगड़े के बारे में बताएं तो इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने साल 2004 में “मर्डर” में एक साथ काम किया था। इस फिल्म के अंदर उनके इंटीमेट सीन और किसिंग सीन ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन मर्डर के सेट पर इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हो गया था। Mallika-Imran

Navratri के इस खास मौके पर अपने बेटे को दें यूनिक नाम, देखें नामों की लिस्ट

जिसके बाद उन्होंने कभी एक दूसरे से बात नहीं कि यहां तक की साथ काम करने से भी इंकार कर दिया। डी लव लाइफ शो के दौरान भी मल्लिका शेरावत ने इमरान संग झगड़ा होने की बात कही थी। जिसमें एक्ट्रेस ने कहा, “सबसे मजेदार बात यह रही की मर्डर के दौरान यह इसके बाद हम दोनों ने बात नहीं कि अब मुझे लगता है कि यह बहुत बचकाना था। मुझे लगता है कि यह फिल्म के बाद प्रमोशन के दौरान या किसी और चीज के दौरान हमारे बीच गलतफहमी हुई थी, ये बेफिजूल था मेरी ओर से भी यह बहुत बचकाना था, पर मैं भी काम नहीं हूं”