India News (इंडिया न्यूज़), Manisha Rani, दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी में नजर आई और सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो “झलक दिखला जा 11” की विनर मनीषा रानी हाल ही में अपने सपने को पूरा कर चुकी है। बता दे की मनीषा का हमेशा से सपना था कि बिहार में खुद का एक शानदार घर खरीदें है। बिग बॉस के दौरान भी उन्होंने अभिषेक और एल्विश के सामने इस सपना के बारे में बात की थी और अब आखिरकार मनीषा रानी का सपना पूरा हो चुका है। हाल ही में उन्होंने बिहार में एक प्रॉपर्टी खरीद ली है। इस प्रॉपर्टी पर मनीषा अपना घर बनाने वाली है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने रीसेंट ब्लॉग में फैंस को दी।
Sshura Khan से शादी के बाद Arbaaz Khan में आया बदलाव, पैपराजी से करते है प्यार से बात
मनीषा रानी ने अपने लेटेस्ट ब्लॉक में बताया है कि वह जल्दी बिहार में अपना घर बनाने वाली है। इस ब्लॉक में उन्होंने कहा हमने अब हमारी जमीन खरीद के रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है। मेरे लिए आज की यह सुबह बेहद खास है। क्योंकि पहली बार मैंने खुद की मेहनत की कमाई से जमीन खरीदी है। यह जमीन हमने बिहार में ली है। मैं और मेरा पूरा परिवार आज बहुत खुश है। हर कोई यह सपना देखाता है कि वह अपनी मेहनत से घर खरीदे। फिलहाल हमने जमीन खरीदी है लेकिन जल्दी इस जमीन पर घर बना लेंगे। Manisha Rani
नौ साल बाद हुई सिल्वर स्क्रीन पर Lucky Ali की शानदार वापसी, खुशी की जाहिर
साथ ही बता दे कि ब्लॉग में मनीषा ने अपनी बातों में यह खुलासा भी किया कि उन्होंने अपनी जमीन अभी तक देखी नहीं है। उनके पिता ने उनके लिए जमीन फाइनल कर ली है और सरकारी काम को भी पूरा कर दिया है। उनका पूरा परिवार जमीन देखने जाएगा। इस दौरान मनीषा ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि वह करोड़पति बन चुकी है।
अरुणाचल काला जादू या हत्या? केरल के तीन लोगों की अरुणाचल प्रदेश में रहस्यमय मौत
मनीषा ने हाल में ही अपने ब्लॉग में एक वीडियो और शेयर किया था। जिसमें उन्होंने एल्विश और अपने बीच के होने वाले झगड़े के बारे में बताया था और अनफॉलो करने की वजह को भी साफ किया था। जिसमें वह एल्विश पर निशाना साधते नजर आई थी और पुरानी कई बातों का खुलासा करते भी नजर आए थे।
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…