संबंधित खबरें
रणवीर इलाहाबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड संग हुआ बड़ा हादसा, गवांने वाले थे जान, IPS ऑफिसर बना फरिश्ता
भगदड़ पीड़ित परिवार की ओर अल्लू अर्जुन ने बढ़ाया मदद का हाथ, करेंगे इतने करोड़ की मदद
19 साल पहले बॉलीवुड की इस हसीना के साथ हुआ था ये दर्दनाक कांड, छोड़नी पड़ गई थी इंडस्ट्री, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह
इंडिया छोड़ने की ड़रावनी खबरों के बीच इस देश में दिखे विराट और अनुष्का, क्या यहीं बसने का है प्लान? वायरल फोटो ने मचाई खलबली
शादी से पहले इस मशहूर अदाकारा के सामने रख दी ये मांग, एक्ट्रेस ने भरी महफ़िल में कर दिया था बेइज्जत! प्यार में बदनाम हुए कई सुपरस्टार
हो गया बड़ा खुलासा! चाचा का BJP से कनेक्शन होने की वजह से अल्लू अर्जुन को परेशान कर रही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार?
India News (इंडिया न्यूज़), Manisha Rani Kiss Video Bigg Boss OTT 2, मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) की शुरूआत हो चुकी है। इस बार इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहें हैं, जिससे ऑडियंस को खूब एंटरटेन हो रही है। बता दें कि सभी कंटेस्टेंट भी बिग बॉस के घर के अंदर जमकर मस्ती कर रहें हैं। इन सबके बीच शो से सबसे पहले पुनीत सुपरस्टार घर से बाहर हो चुके हैं। इसके साथ ही ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में अब रोमांटिक एंगल भी शुरू हो गया है। इस शो के प्रोमो में अपने दिलफेंक अंदाज के लिए मशहूर मनीषा रानी (Manisha Rani) को लेबनान मॉडल जैद हदीद (Jad Hadid) के साथ फ्लर्ट करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
आपको बता दें कि मनीषा और जैद ने बिग बॉस के घर में पहले दिन एक साथ एंट्री की थी और तभी से उनकी बॉन्डिंग और बढ़ गई है। इस प्रोमो में मनीषा सबके सामने जद को किस करती नजर आ रही हैं और ‘आई लव यू’ भी कहती हैं। इस प्रोमो वीडियो में मनीषा कहती हैं, “मैं तुम्हें छोड़कर नहीं जाऊंगी और अपने दिल को तुम्हारे दिल से जोड़ूंगी।” इस पर जैद कहते हैं “क्या मैं चाय पी सकता हूँ?”
मनीषा जवाब देती हैं, “मेरे पास तुम हो! आई लव यू टू द मून एंड बैक।” आगे जैद जेंटलमेन की तरह पूछते हैं कि क्या मनीषा उन्हें किस करना चाहेंगी। ये सुनकर मनीषा शर्म से लाल हो जाती हैं और जेड के गालों पर किस कर लेती हैं और फिर कहती है, “मैं तुमसे प्यार करता हूं, जैसे कोई तुमसे प्यार नहीं करता।” ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है।
Is Manisha’s ‘love you to the moon’ too soon?
To find out, watch tonight’s episode of #BBOTT2 at 9pm only on #JioCinema. Streaming free.#BBOTT2onJioCinema #BiggBossOTT2 @beingsalmankhan@Jadhadid #ManishaRani pic.twitter.com/h1vSMQTrAI
— JioCinema (@JioCinema) June 18, 2023
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में जहां मनीषा एंटरटेनमेंट का फुल डोज देते हुए रोमांस का तड़का भी लगा रही हैं तो वहीं कई दूसरे कंटेस्टेंट्स खाने को लेकर नखरे दिखा रहे हैं तो एक दूसरे से खूब पंगे भी ले रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.