Manoj Tiwari Superhit Film: मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता में से एक है, एक्टर में अपनी दमदार अदाकारी और गायकी से लागों लोगों का दिल जीता हैं. मनोज तिवारी की ऐसी फिल्म है, 30 लाख के बजट में बनी थी, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 54 करोड़ रूपये तक की कमाई की थी. लेकिन फिर भी मुंबई में आयोजित INCA अवॉर्ड्स में इस सुपरहिट फिल्म को अवॉर्ड ना मिलने की वजह से एक्टर को दुख हुआ है.
मनोज तिवारी को फिल्म के लिए अवॉर्ड ना मिलने पर हुआ दुख
कुछ दिनों पहले मुंबई में इंडियन नेशनल सिने एकेडमी (INCA) अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट हुई थी. इस बड़े अवॉर्ड फंक्शन में टीवी और बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री के भी कई बड़े स्टार्स शामिल हुई. गेस्ट लिस्ट में भोजपुरी एक्टर और राजनेता मनोज तिवारी का नाम भी शामिल था. इस इवेंट में एक्टर ने अपनी स्पीच की शुरुआत एक चौंकाने वाले बयान से की थी. अवॉर्ड फंक्शन में मनोज तिवारीने कहा थी की उनकी सुपरहिट फिल्म को अवॉर्ड ना मिलने का उन्हें बेहद दुख है.
मनोज तिवारी ने अवॉर्ड्स इवेंट में दिया बड़ा बयान
इंडियन नेशनल सिने एकेडमी अवॉर्ड्स के इवेंट में मनोज तिवारी ने कहा कि मेरी एक भोजपुरी फिल्म 30 लाख के बनी थी और उसने 54 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, लेकिन फिर भी लेकिन ना तो डायरेक्टर को कोई अवॉर्ड मिला और ना ही राइटर को. एक्ट ने आगे कहा कि विष्णु ने एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया है, जिससे हम सब एक-दूसरे को जानने लगे और लोगों में भी हमारी भी थोड़ी पहचान हुई. मुझे भरोसा है कि INCA एक बहुत बड़ा कदम है और ये और भी बड़ा बनेगा. लोगों का कहना है कि इस अवॉर्ड्स इवेंट में मनोज तिवारी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ की बात कर रहे थे.
INCA के फाउंडर ने किया रिएक्ट
मनोज तिवारी के इस बयान के बाद INCA के फाउंडर विष्णु वर्धन इंदुरी ने भी रिएक्ट किया था, उन्होंने कहा था कि हमारा लक्ष्य एक स्थायी नेशनल संस्था बनाना है, इसलिए INCA को ईमानदारी के मकसद के साथ बनाया जा रहा है, जो इंडस्ट्रीज के बीच सहयोग बढ़ाए, उत्कृष्टता को निष्पक्ष तरीके से सम्मान दे,
फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ ने कमाए बॉक्स ऑफिस पर करोंड़ों
बता दें मनोज तिवारी की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ रानी चटर्जी भी नजर आई थी. फिल्म का निर्देशन अजय सिन्हा ने किया था. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें प्यार, संघर्ष और सामाजिक विरोध को दिखाया गया था 30 लाख के बेहद कम बजट में बनी इस फिल्मे ने बॉक्स ऑफिस पर 54 करोड़ का कलेक्शन किया था और इतिहास रच दिया था. माना जाता है कि इस फिल्म के जरिए भोजपुरी सिनेमा को नई पहचान मिली थी.