India News (इंडिया न्यूज़), Ravan Look In Entertainment, दिल्ली: आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है वहीं ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही इसकी चर्चा काफी तेज हो गई है लेकिन ट्रेलर के अंदर सबसे ज्यादा, जिसको देखा गया वह रावण, जिसका किरदार फिल्म के अंदर अभिनेता सैफ अली खान निभा रहे है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान के अलावा पहले बड़े पर्दे पर किन कलाकारों ने रावण का किरदार निभाया है। आज हम आपको उन कलाकारों से रूबरू कराते हैं।
2008 में रामानंद सागर की बेटे आनंद सागर की बनाई गई रामायण आई थी। जिसमें गुरमीत चौधरी और देबिना मुखर्जी राम और सीता के किरदार में नजर आए थे। वही अखिलेश मिश्रा को शो में रावण के किरदार में दिखा गया था। बड़ी बड़ी आंखें और भारी आवाज में अखिलेश जब भी डायलॉग बोलते थे। तो सामने वाले का दिल दहल जाता था।
साल 1976 में रिलीज हुई जय बजरंगबली जिसमें प्रेमनाथ ने रावण का किरदार निभाया था। इस फिल्म के अंदर दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया, वही फिल्म में रावण के किरदार में दिखे प्रेमनाथ को लोगों का काफी प्यार मिला था।
राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक काफी अच्छा काम किया है। टीवी सीरियल संकट मोचन महावीर हनुमान में उन्होंने रावण का किरदार निभाया था हालांकि आर्य ने इस रोल के लिए इतनी तारीफ नहीं बटोर पाए जितनी तारीफ पहले कि कलाकारों ने बटोरी थी।
एकता कपूर के सीरियल सिया के राम में रावण के किरदार में कार्तिक जयराम को देखा गया था। कार्तिक कन्नड़ एक्टर हैं। इसके साथ ही वह कन्नड बिग बॉस में भी देखे जा चुके हैं।
रामानंद सागर की रामायण के जरिए पर्दे पर रावण के किरदार में अरविंद त्रिवेदी को देखा गया था। इस ऐतिहासिक सीरियल में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। इसके साथ ही अरविंद के किरदार के लोगों ने इस कदर सराहना की कि उनके अलावा लोग किसी और को रावण के स्वरूप में स्वीकार ही नहीं कर पाए।
ये भी पढ़े: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मिसेज सोढ़ी ने शो के मेकर्स पर लगाया यौन शोषण का आरोप, शिकायत की दर्ज
बड़ी मात्रा में पैसे बर्बाद करने की वजह से ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह…
Lal Bahadur Shastri Death: भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 59 साल पहले…
Life of Aghoris: अघोर पंथ की रहस्यमयी दुनिया हर किसी को आकर्षित करती है। अघोर…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: जयपुर समेत पूरे प्रदेश में शुक्रवार देर रात एक नया…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather Today: राजस्थान में सर्दी का कहर थमने का नाम नहीं ले…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में इस समय मौसम में एक बड़ा बदलाव…