Dashavatar Enters Oscar 2026: मराठी फिल्म ‘दशावतार‘ (Marathi Film Dashavatar) एक बड़ी और लंबी छलांग लगाते हुए ऑस्कर में जाने के लिए बेताब है. ऑस्कर अवॉर्ड 2026 के लिए 150 फिल्मों की शॉर्टलिस्ट में मराठी मूवी दशावतार का नाम भी शामिल हुआ है. सबकुछ ठीकठाक रहा इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड में ‘दशावतार‘ भारत का नाम रोशन कर सकती है. मराठी मूवी ‘दशावतार‘ की बात करें तो ये प्रचलित लोककथाओं पर आधारित है. एक बुजुर्ग ‘दशावतार‘ थिएटर में भगवान विष्णु के अवतारों का अभिनय करता है. वहीं किरदार निभाने वाले कलाकार की जिंदगी में ऐसा घुमाव आता है, जो एक रहस्यमी घटना की तरफ मुड़ जाती है.
98वें अकादमी पुरस्कार में मचा सकती है धमाल
यहां पर बता दें कि 98वां अकादमी पुरस्कार का आयोजन कुछ महीनों बाद होने जा रहा है. भारत की ओर से कई फिल्में शॉर्टलिस्ट हुई हैं, लेकिन चुनिंदा फिल्मों ने जगह बनाई है. कुछ फिल्में ही हैं, जिन्हें ऑस्कर अवॉर्ड पाया है. ताजा अपडेट यह है कि ऑस्कर अवॉर्ड 2026 के लिए 150 फिल्मों की शॉर्टलिस्ट में मराठी मूवी ‘दशावतार‘ का नाम भी शामिल हो रहा है.
कितना किया था कलेक्शन
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के साथ ही पहले दिन 50 लाख रुपये कमाए थे. लेकिन फिर दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला था.. फिल्म ने दूसरे दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन तो फिल्म ने धमाल ही मचा दिया. फिल्म ने 2 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद इसका कलेक्शन बढ़ा. दशावतार (2025) मराठी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. आंकड़ों के अनुसार, इस फिल्म ने 28.47 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. इसके साथ ही 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म बनी.
कब हुई थी रिलीज
सितंबर, 2025 में रिलीज हुई इस फिल्म को सुबोध खानोलकर ने डायरेक्ट किया है. दिलीप प्रभावलकर, भरत जाधव, अभिनव बेर्डे, प्रियदर्शनी इंदलकर, महेश मांजरेकर और सिद्धार्थ मेनन जैसे कलाकारों ने काम किया है. दिलीप प्रभावलकर को उनकी परफॉर्मेंस के लिए बहुत गया है. क्रिटिक्स ने भी उनके अभिनय की जमकर तारीफ की.
किसने बनाई है फिल्म?
दशावतार मूवी दरअसल प्रोडेक्शन हाउस ओशियन फिल्म कंपनी ने बनाई बै. अभिनेता ईशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर फिल्म ‘होमबाउंड‘ को इंडिया की तरफ से ऑफिशियल एंट्री के तौर पर आने वाले ऑस्कर अवॉर्ड 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
कब आयोजित होंगे ऑस्कर अवॉर्ड 2026
मिली जानकारी के अनुसार, 98वें ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन रविवार (15 मार्च, 2026 को किया जाएगा. भारतीय एंट्री के तौर पर दशावतार और होमबाउंड पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि यह फिल्म अन्य भारतीय भाषा की है, इसलिए भी इसको लेकर चर्चा हो रही है.