Mardaani 3 Villain: मर्दानी 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में खूंखार विलेन का किरदार निभाने वाली अम्मा को भी दिखाया है, जिसे रानी मुखर्जी पकड़ने की कोशिश करती हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाली ‘अम्मा’ कौन हैं? बता दें कि फिल्म मर्दानी-3 में विलेन अम्मा का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस का नाम मल्लिका प्रसाद है. वे फिल्म में एक बेरहम औरत की तरह दिखाई गई हैं, जो छोटी लड़कियों को किडनैप करके उनकी तस्करी करती है.
बता दें कि रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इसमें एक्ट्रेस पुलिस का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में उनका नाम शिवानी शिवाजी रॉय रै. वे फिल्म में एक खतरनाक क्रिमिनल की तलाश करती हैं, जो छोटी लड़कियों को किडनैप करता है और उनकी तस्करी करके और उनसे भीख मंगवाता है. मर्दानी-1 और 2 में मेल विलेन लिए गए थे लेकिन इस बार उससे उलट एक महिला को विलेन बनाया गया है. क्रिमिनल और पुलिस कम्युनिटी उस विलेन को “अम्मा” कहती है और वह बहुत खतरनाक और जानलेवा है. मल्लिका प्रसाद अम्मा का किरदार निभा रही हैं. आइए जानते हैं कि आखिर वे कौन हैं?
अम्मा एक बेरहम विलेन
रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 के ट्रेलर ने काफी एक्साइटमेंट पैदा किया है, जिसका ज़्यादातर फोकस फिल्म की डरावनी विलेन अम्मा पर है. दर्शक इस किरदार को लेकर बेचैन हैं, जिससे उस इंसान में दिलचस्पी पैदा हुई है, जिसने यह डरावना किरदार निभाया है. ये किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका प्रसाद हैं, जो थिएटर, टेलीविजन और फिल्मों में काम करने वाली एक जानी-मानी कलाकार हैं. अम्मा इस सीरीज़ की सबसे हैरान करने वाली विलेन में से एक है क्योंकि मल्लिका को अपनी इंटेंसिटी, रेंज और क्रिएटिव गहराई के लिए जानी जाती हैं. फिल्म मर्दानी 3 में वे एक अनोखी गंभीरता लाती हैं.
बता दें कि टीजर रिलीज होने से पहले कल एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, मल्लिका ने मर्दानी की विलेन होने का इशारा किया था. एक्ट्रेस ने एक सेल्फी पोस्ट की और कमेंट किया, “प्यार, इसे वैसे ही लो जैसे यह आता है… क्योंकि कौन जानता है कि कल क्या लाएगा… या ले जाएगा”
मल्लिका प्रसाद कौन हैं?
एक्ट्रेस, डायरेक्टर और फिल्ममेकर मल्लिका प्रसाद का काम दिलचस्प कहानियां बनाने पर आधारित है. उन्होंने थिएटर, टेलीविजन और फिल्मों में बहुत काम किया है. उन्होंने एक्टिंग ही नहीं डायरेक्शन के लिए भी नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. कनूनूरु हेगगदिती (1999), देवी अहिल्या बाई (2003), और दूसरा (2006) में लीड रोल उनके सबसे जाने-माने फिल्मी किरदारों में से हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कानून की ठकुरानी में भी काम किया था, जिसके बाद वह एक्टिंग इंडस्ट्री में एक पावरफुल हस्ती बन गईं.
बेंगलुरु में जन्मी मल्लिका ने लंदन के गोल्डस्मिथ्स कॉलेज से परफॉर्मेंस मेकिंग में मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से एक्टिंग में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा किया. बाद में वह मेघा-मयूरी, गरवा और गुप्तगामिनी जैसे शो में लीड रोल निभाकर लोकल टेलीविजन पर मशहूर हुईं. उन्होंने नागकनिके में भी काम किया, जो एक कन्नड़ सीरियल था जिसे 2017 में बेस्ट कन्नड़ सीरियल का अवॉर्ड मिला था.
उनका मशहूर काम
उन्होंने ब्रायन फ्रियल के ट्रांसलेशंस को डायरेक्ट किया है और सोलो परफॉर्मेंस हिडन इन प्लेन साइट किया, जिसका प्रीमियर लंदन में हुआ था. बाद में एडिनबर्ग फ्रिंज फेस्टिवल में इनफॉलिबल्स अवॉर्ड जीता. उन्होंने महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर नेशनल अवॉर्ड और चार्ल्स वालेस इंडिया ट्रस्ट स्कॉलर्स रिसर्च ग्रांट भी जीता. उन्होंने किलर सूप में ज़ुबैदा का रोल किया और अनुराग कश्यप की ऑलमोस्ट प्यार में डीजे मोहब्बत के साथ काम किया.
मल्लिका प्रसाद मर्दानी 3 के साथ अपने पहले से ही शानदार करियर में एक और शानदार परफॉर्मेंस दे रही हैं. फिल्म में वो शिवानी शिवाजी रॉय के करियर के लिए सबसे बड़ा खतरा पेश करती हैं.