Live
Search
Home > मनोरंजन > मर्दानी 3 ट्रेलर: ‘अम्मा’ के खौफनाक साम्राज्य को खत्म करने लौटीं शिवानी शिवाजी रॉय; रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्श

मर्दानी 3 ट्रेलर: ‘अम्मा’ के खौफनाक साम्राज्य को खत्म करने लौटीं शिवानी शिवाजी रॉय; रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्श

Mardaani3 Trailer Review: यशराज फिल्म्स ने फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है .रानी मुखर्जी एक बार फिर NIA ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय बनकर वापसी कर रही है, जहां वह चाइल्ड ट्रैफिकिंग के पीछे छिपी क्रूर विलेन 'अम्मा' का खात्मा कर 93 गायब बच्चियों को बचाती नजर आएंगी.

Written By: Mansi Sharma
Edited By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-12 16:05:33

Mardaani3 Trailer Review: यशराज फिल्म्स ने फिल्म ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने निडर अवतार ‘शिवानी शिवाजी रॉय’ के रूप में वापसी कर रही है.  यह फिल्म इस बार समाज की सबसे काली हकीकत चाइल्ड ट्रैफिकिंग और बेगर माफिया (Beggar Mafia) पर है. 

ट्रेलर बेहद डार्क, इंटेंस और रोंगटे खड़े कर देने वाला है. कहानी में दिखाया गया है कि कैसे 3 महीनों के भीतर 93 बच्चियां गायब हो जाती है.  शिवानी अब NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) का हिस्सा है और समय के खिलाफ एक ऐसी दौड़ में हैं जहां उन्हें इन मासूमों को बचाना है.

दमदार परफॉरमेंस और स्टारकास्ट रानी मुखर्जी की परफॉरमेंस हमेशा की तरह ‘पावरहाउस’ है. उनकी आंखों में गुस्सा और न्याय के प्रति दृढ़ता साफ झलकती है. इस बार फिल्म की सबसे बड़ी हाईलाइट इसकी विलेन ‘अम्मा’ है, जिसका किरदार मल्लिका प्रसाद ने निभाया है. अम्मा का डरावना और क्रूर अंदाज पिछले दोनों खलनायकों से भी ज्यादा खतरनाक नजर आ रहा है. फिल्म में जानकी बोड़ीवाला भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में है. यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > मर्दानी 3 ट्रेलर: ‘अम्मा’ के खौफनाक साम्राज्य को खत्म करने लौटीं शिवानी शिवाजी रॉय; रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्श

मर्दानी 3 ट्रेलर: ‘अम्मा’ के खौफनाक साम्राज्य को खत्म करने लौटीं शिवानी शिवाजी रॉय; रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्श

Mardaani3 Trailer Review: यशराज फिल्म्स ने फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है .रानी मुखर्जी एक बार फिर NIA ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय बनकर वापसी कर रही है, जहां वह चाइल्ड ट्रैफिकिंग के पीछे छिपी क्रूर विलेन 'अम्मा' का खात्मा कर 93 गायब बच्चियों को बचाती नजर आएंगी.

Written By: Mansi Sharma
Edited By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-12 16:05:33

Mardaani3 Trailer Review: यशराज फिल्म्स ने फिल्म ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने निडर अवतार ‘शिवानी शिवाजी रॉय’ के रूप में वापसी कर रही है.  यह फिल्म इस बार समाज की सबसे काली हकीकत चाइल्ड ट्रैफिकिंग और बेगर माफिया (Beggar Mafia) पर है. 

ट्रेलर बेहद डार्क, इंटेंस और रोंगटे खड़े कर देने वाला है. कहानी में दिखाया गया है कि कैसे 3 महीनों के भीतर 93 बच्चियां गायब हो जाती है.  शिवानी अब NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) का हिस्सा है और समय के खिलाफ एक ऐसी दौड़ में हैं जहां उन्हें इन मासूमों को बचाना है.

दमदार परफॉरमेंस और स्टारकास्ट रानी मुखर्जी की परफॉरमेंस हमेशा की तरह ‘पावरहाउस’ है. उनकी आंखों में गुस्सा और न्याय के प्रति दृढ़ता साफ झलकती है. इस बार फिल्म की सबसे बड़ी हाईलाइट इसकी विलेन ‘अम्मा’ है, जिसका किरदार मल्लिका प्रसाद ने निभाया है. अम्मा का डरावना और क्रूर अंदाज पिछले दोनों खलनायकों से भी ज्यादा खतरनाक नजर आ रहा है. फिल्म में जानकी बोड़ीवाला भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में है. यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

MORE NEWS