Live
Search
Home > मनोरंजन > Taj Mahal Diamond: 74 करोड़ का नेकलेस, दिल के आकार का हीरा और भारत से कनेक्शन; मार्गोट रॉबी का लुक बना चर्चा का विषय

Taj Mahal Diamond: 74 करोड़ का नेकलेस, दिल के आकार का हीरा और भारत से कनेक्शन; मार्गोट रॉबी का लुक बना चर्चा का विषय

What is Taj Mahal Diamond: हॉलीवुड अभिनेत्री मार्गोट रॉबी अपनी आगामी फिल्म के प्रीमियर में पहुंची. उन्होंने अपने लुक से सबका ध्यान आकर्षित कर लिया. उनके नेकलेस की तो चारों तरफ जमकर चर्चाएं हैं. आखिर एक्ट्रेस ने ऐसा क्या पहना, चलिए जानते हैं.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: 2026-01-29 16:47:28

Mobile Ads 1x1

Margot Robbie Taj Mahal Diamond Neclace: अमेरिकन एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर मार्गोट रॉबी अपनी आगामी फिल्म ‘वुथरिंग हाइट्स’ के प्रीमियर में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने अपने लुक से ज्यादा गले में पहने खूबसूरत नेकलेस से ध्यान खींचा. एक्ट्रेस ने ताजमहल डायमंड नेकलेस पहन रखा था. यह ऐतिहासिक आभूषण हॉलीवुड की चकाचौंध के साथ मुगल राजवंश की विरासत और अमर प्रेम कहानी को दर्शाता है. जानिए इस नेकलेस की कीमत और भारत से ऐतिहासिक जुड़ाव.

74 करोड़ रुपये है कीमत

अभिनेत्री मार्गोट रॉबी ने हॉलीवुड आइकन एलिजाबेथ टेलर का ऐतिहासिक दिल के आकार का ताजमहल डायमंड नेकलेस पहना था. जो सोने और रूबी से जड़ी कार्टियर चेन में जड़ा हुआ था. पीपुल की एक रिपोर्ट के अनुसार , इस खूबसूरत गहने की कीमत 8 मिलियन डॉलर (लगभग 74 करोड़ रुपये) है.

क्या है इसका हॉलीवुड इतिहास?

मार्गोट रॉबी द्वारा पहने गए गहने का इतिहास एक अमर प्रेम कहानी का सबूत है. यह हार मशहूर ब्रिटिश-अमेरिकन अभिनेत्री एलिजाबेथ टेलर को उनके पांचवें पति और दिग्गज अभिनेता रिचर्ड बर्टन ने 54 साल पहले उनके 40वें जन्मदिन पर उपहार में दिया था. आपको बता दें कि एलिजाबेथ टेलर और रिचर्ड बर्टन की मुलाकात 1962 में आई फिल्म ‘क्लियोपेट्रा इन रोम’ के सेट पर हुई थी. उनकी प्रेम कहानी ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थी.

कैसी है इसकी डिजाइन?

कार्टियर के प्रसिद्ध इन-हाउस डिजाइनर अल्फ्रेड डुरांटे ने एक बुना हुआ सोने और माणिक का हार बनाया है. जो चेन के आकार को दिखाता है. चेन में गोल-गोल डिजाइन बने हुए हैं, और एक स्लाइड की मदद से इसकी पूरी लंबाई को एडजस्ट किया जा सकता है। पीछे लगे हुए लटकन इसकी भव्यता को और भी बढ़ाते हैं.

क्या है इस हीरे की असली कहानी और भारत से संबंध?

हृदय के आकार के इस हीरे पर पारसी भाषा में ‘प्रेम शाश्वत है’ लिखा हुआ है और नूरजहां का नाम भी छपा है. माना जाता है कि यह रत्न नूरजहां के पति, मुगल सम्राट जहांगीर ने दिया था और बाद में उनके पुत्र शाहजहां को विरासत में मिला. आभूषण विशेषज्ञों और विद्वानों के अनुसार, शाहजहां ने यह आभूषण अपनी पत्नी मुमताज को भेंट किया था. मुगलों से इसके गहरे संबंध के कारण, इस हार को ताज महल हीरा भी कहा जाता है.

MORE NEWS