India News (इंडिया न्यूज़), Kundali Bhagya Actor Wedding, दिल्लीटीवी के मशहूर शो कुंडली भाग्य में ऋषभ का किरदार निभाने वाले एक्टर मनित जौरा ने अपनी जिंदगी का एक बड़ा फैसला लेकर अपनी नई लाइफ की शुरुआत की है। बता दें की 9 जुलाई को एक्टर ने सब से छुपकर अपनी लॉन्ग टाइम ग्रीक गर्लफ्रेंड एंड्रिया पानागियोटोपोलू (Andria Panagiotopoulou) के साथ शादी रचा ली है। वहीं बता दें की उनकी गर्लफ्रेंड जो अब उनकी पत्नी बन चुकी है वह एक डांस टीचर हैं। उनकी शादी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड ही शामिल हुए थे। वहीं एक्टर ने अभी तक अपनी शादी को सीक्ररेट रखा हुआ था लेकिन अब मनित ने अपनी शादी पर बात की है और उनकी शादी की तस्वीरें भी वायरल हो रही है।

इंटरव्यू में कही यह बात

मीडिया से हुई बातचीत में एक्टर ने अपनी शादी को लेकर बात की। मनित ने बताया कि उन्होंने खुद सबकुछ मैनेज किया था। इस दौरान उनके पापा की तबियत भी खराब थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने शादी बाद में करने की प्लानिंग थी, लेकिन उनके पिता की PET Scan रिपोर्ट आने पर शादी को प्रीपोन कर दिया गया। चेंजेस के बावजूद, मनित ने केवल दो महीने के समय में सबकुछ प्लान किया।

वहीं मनित ने अपनी शादी की किसी भी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया, साथ ही शादी के इंवाइट में भी यह मेंशन था की कोई भी गेस्ट सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट ना करें क्योंकि एंड्रिया कम्फर्टेबल नहीं थीं।

इस जगह की मनित ने शादी

एक्टर मनित ने अपनी शादी उदयपुर में की थी। वहीं शादी के दिन बहुत तेज बारिश भी हो रही थी, लेकिन शादी को अच्छे से मैनेज कर लिया गया। मनित ने अपनी शादी में हर चीड पर खुद ध्यान दिया। इसके साथ ही बता दें की मनित शादी में 108 साल पुरानी तलवार लेकर आए थे, जो उनके पूर्वजों की निशानी थी। वहीं मनित ने बताया की पहले उस तलवार पर घर के मर्दों के नाम की मुजौद थे लेकिन मनित ने अपनी पत्नी एंड्रिया का नाम भी इस पर लिखवाया है।

क्या है मनित और एंड्रिया की लव स्टोरी?

वहीं कपल की लव स्टोरी के बात करें तो वह दोनों एक दूसरें को 10 साल से जानते है। वहीं दोनो की मुलाकात स्टूडेंट और टीचर के तौर पर हुई थी। पहले दोनो में दोस्ती हुई फिर 2019 में दोनों ने एक दूसरें से अपनी फीलिंग्स का इजहार कर दिया।

 

ये भी पढ़े: आपकी चहीती रूपाली गांगुली के Beauty Secret आप भी जान लें