ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Marvel Studio Film Eternals इस वजह से सऊदी अरब ने फिल्म को किया बैन

Marvel Studio Film Eternals इस वजह से सऊदी अरब ने फिल्म को किया बैन

BY: Prachi • LAST UPDATED : November 7, 2021, 4:56 pm IST
ADVERTISEMENT
Marvel Studio Film Eternals इस वजह से सऊदी अरब ने फिल्म को किया बैन

Banned in UAE

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Marvel Studio Film Eternals: मार्वल स्टूडियो की नई फिल्म इटरनल्स (Eternals) का दुनिया भर के फैंस ने बेसब्री से इंतजार किया है। ये फिल्म रिलीज होकर वर्ल्ड वाइड धूम मचा रही है लेकिन कई देशों में इस पर बैन की तलवार लटक गई है। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को सऊदी अरब, कतर, कुवैत, बहरीन और ओमान में नहीं दिखाया जायेगा।

फिल्म इटर्नल्स 5 नवंबर को रिलीज हुई है और इसे दुनियाभर से जमकर प्रशंसा मिल रही है। वहीं भारत में भी यह फिल्म अच्छा-खासा बिजनेस कर रही है। 11 नवंबर को इटर्नल्स सऊदी देशों में भी रिलीज होने वाली थी लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इन देशों के सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के गे कपल के बीच किस जैसे कई सीन्स में एडिट की मांग की थी। जिन्हें डिज्नी ने एडिट करने से इनकार कर दिया तो इस वजह से इस फिल्म के लिए इन कुछ देशों में डिस्ट्रब्यूशन लैटर नहीं दिया गया।

(Marvel Studio Film Eternals) फिल्म में हैं 10 सुपरहीरो

दरअसल फिल्म में समलैंगिक कपल और उनके बीच अंतरंग सीन को लेकर कई देशों ने आपत्ति का जताई है। अब देखना होगा की क्या आगे चलकर ये देश इस फिल्म को रिलीज करने की अनुमति देने या नहीं। हालांकि मार्वेल स्टूडियो द्वारा इस संबध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है लेकिन एक इंटरव्यू में फिल्म के लीडिंग लेडी एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने बैन पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि उन्हें उन दृश्यों को काटने से इनकार करने के लिए मार्वल पर गर्व है।

इटरनल्स मार्वेल स्टूडियो की सुपरहीरो फिल्म है और एवेंजर्स एंड गेम के बाद के कालखंड में दिखाई गयी है। इस फिल्म में 10 नये सुपरहीरो इंट्रोड्यूस किये गये हैं। इसमें एंजेलिना जोली, रिचर्ड मैडन और सलमा हायक, किट हैरिंगटन जैसे सितारों का जबरदस्त एक्शन के साथ पर्दे पर जादू चलाया है। इटरनल्स मार्वेलस सिनेमैटिक यूनिवर्स की 25वीं फिल्म है।

Anushka Shetty Birthday साउथ इंडस्ट्री में लेडी सुपरस्टार के नाम से जानी जाती हैं एक्ट्रेस

Connect With Us : Twitter Facebook

 

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT