Mastiii 4 VS 120 Bahadur Box Office Collection: बीते फ्राइडे, थिएटर पर 2 बड़ी फिल्में रिलीज हुई है और दोनो में धमाकेदार क्लैश देखने को मिला, एक तरह है कॉमेडी से भरपूर ‘मस्ती 4’ और दूसरी तरफ देशभक्ति से भरपूर ‘120 बहादुर’, दोनों ही फिल्म का क्रेज रिलीज से पहले ही बना हुआ था, लेकिन इन दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है और कौन सी फिल्म को धूल चाटनी पड़ रही है. चलिए जानते हैं यहां
फिल्म ‘मस्ती 4’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हफ्ते के पहले दिन यानी फर्स्ट मंडे को विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताह की फिल्म ‘मस्ती 4’ की कमाई में तेजी देखने को मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘मस्ती 4’ ने पहले सोमवार को 1.50 करोड़ रुपये तक की कमाई की है. कुल कलेक्शन की बात करें, तो यह फिल्म अब तक 10.00 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिल्म ‘मस्ती 4’ का बजट 25 करोड़ रुपये है.
फिल्म ‘120 बहादुर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हफ्ते के पहले दिन फिल्म ‘120 बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और फिल्म मस्ती को पछाड़ रही हैं, फरहान अख्तर की वॉर ड्रामा ‘120 बहादुर’ दो दिनों में 6.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. टोटल कलेक्शल की बात करें तो फिल्म ने तीन दिनों में अब तक 11.50 करोड़ रुपये तक की कमाई की है. फिल्म 120 बहादुर को 85 करोड़ रुपये तक के बजट में बनाया है.
‘मस्ती 4’ और ‘120 बहादुर’ मे से किस ने मारी बाजी
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर साफ है कि साफ है कि फरहान अख्तर की वॉर ड्रामा फिल्म “120 बहादुर” बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रेस में “मस्ती 4” को पछाड़ रही है. अब इंतजार है वीकेंड के कलेक्शन, क्योंकि वीकेंड पर दोनों ही फिल्मों की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है, फिलहाल दौड़ तो कल सोमवार से शुरू हो चुकी है.