Live
Search
Home > मनोरंजन > Medha Rana Border 2: ‘घर कब आओगे’ पर मेधा राणा का इमोशनल नोट, लिखा ‘सिर्फ एक गाना नहीं’, पापा सहित आर्मी से जुड़ी हैं तीन पीढ़ियां?

Medha Rana Border 2: ‘घर कब आओगे’ पर मेधा राणा का इमोशनल नोट, लिखा ‘सिर्फ एक गाना नहीं’, पापा सहित आर्मी से जुड़ी हैं तीन पीढ़ियां?

Medha Rana Border 2: फिल्म बॉर्डर 2 से एक्टिंग में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस मेधा राणा ने हाल ही में फिल्म के गाने 'घर कब आओगे' के बारे में एक इमोशनल नोट शेयर किया.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 7, 2026 08:49:12 IST

Medha Rana Border 2: फिल्म बॉर्डर 2 से एक्टिंग में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस मेधा राणा ने हाल ही में फिल्म के गाने ‘घर कब आओगे’ के बारे में एक इमोशनल नोट शेयर किया. यह गाना मेधा के लिए बेहद खास है. इसकी वजह उनकी तीन पीढ़ियों में आर्म्ड फोर्सेज में सेवा देने की है. इसलिए यह मूवी उनके काफी दिल के करीब है. बता दें कि मेधा राणा के परिवार में उनके पापा सहित तीन पीढ़ियों से देश की सेवा करते आ रहे हैं. इसलिए उनका अटैचमेंट भी आर्मी से रहा है. वे सैनिकों की जिंदगी और उनके परिवार के हालातों की फीलिंग को भलीभांति समझती हैं. इसलिए तो उन्होंने यहां पर एक नोट लिखा, जो काफी वायरल हो रहा है. 

आर्मी परिवार से हैं मेधा राणा

सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं शेयर करते हुए मेधा ने लिखा, “कुछ सफर फिल्म सेट पर शुरू नहीं होते. वे दशकों पहले शुरू होते हैं और उन बलिदानों, संघर्षों और अनुभवों में जो वर्दी पहने पुरुषों की ज़िंदगी को आकार देते हैं. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि उससे कहीं ज़्यादा है; यह इंडियन आर्म्ड फोर्सेज की अदम्य भावना और उन महिलाओं को श्रद्धांजलि है, जिनका साहस उनकी दुनिया को एक साथ जोड़े रखता है. वे जो यह जाने बिना इंतज़ार करती हैं कि कब या अगर, वे जो कभी मेडल नहीं पहनतीं लेकिन हर दिन उनका बोझ उठाती हैं.”

सैनिकों का समर्थन करते हुए, उन्होंने कहा, “एक ऐसे परिवार से आने के नाते जिसकी देश सेवा की विरासत रही है. जहां तीन पीढ़ियों के पुरुषों ने साहस और गर्व के साथ सशस्त्र बलों में सेवा की है. मैंने यह अपने दादा, चाचा और पिता को सभी सैनिकों में देखा है. लेकिन, उतना ही अपनी दादी, चाची और माँ में भी, जो सलाम के पीछे की शांत शक्ति हैं.”

परिवार भी करता है इंतजार

‘घर कब आओगे’ को एक भावना बताते हुए मेधा ने आगे कहा, “यह सिर्फ़ मोर्चे पर मौजूद सैनिकों के बारे में नहीं है.बल्कि, उन परिवारों के बारे में भी है जो चुपचाप प्रार्थनाओं के साथ उनका इंतज़ार करते हैं. इस विरासत का हिस्सा होना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है. वर्दी में सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं के लिए यह आप सभी के लिए है. जय हिंद.”

फिल्म को मिल रही सराहना

अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा और अन्या सिंह सहित एक दमदार कास्ट है. टी-सीरीज़ और जे.पी. दत्ता की जे.पी. फ़िल्म्स द्वारा समर्थित, यह फ़िल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फैंस में भी इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार है. इस मूवी के डायलॉग और गानों ने पहले ही इंटरनेट पर आग लगा रही है.

MORE NEWS

 

Home > मनोरंजन > Medha Rana Border 2: ‘घर कब आओगे’ पर मेधा राणा का इमोशनल नोट, लिखा ‘सिर्फ एक गाना नहीं’, पापा सहित आर्मी से जुड़ी हैं तीन पीढ़ियां?

Archives

More News