Border 2 update : सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. इस फिल्म के जरिए इंडस्ट्री को एक नया और प्रतिभाशाली चेहरा मिलने जा रहा है जो मेधा राणा है. मेधा इस फिल्म के साथ अपना बड़ा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि रील लाइफ में देश की सेवा और शौर्य की कहानी दिखाने वाली इस फिल्म का मेधा के वास्तविक जीवन से भी बेहद गहरा और भावनात्मक नाता है.
मेधा राणा का पालन-पोषण अनुशासन और देशभक्ति के माहौल में हुआ है. वह एक ऐसे आर्म्ड फोर्सेज परिवार से आती है जिनकी तीन पीढ़ियों ने भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा की है उनके दादा, पिता और चाचा सभी सेना में अधिकारी रहे है. इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाओं को साझा करते हुए मेधा ने बताया कि उनके लिए यह फिल्म महज एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि उन जवानों और उनके परिवारों के प्रति एक श्रद्धांजलि है, जिन्होंने वर्दी के सम्मान के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया. उन्होंने अपनी माँ, दादी और चाची को भी नमन किया, जो पर्दे के पीछे रहकर सैनिकों की असली ताकत बनती है.
फिल्म में मेधा राणा, वरुण धवन के अपोजिट मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी. फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘धनो देवी’ है, जो मेजर होशियार सिंह दहिया (वरुण धवन द्वारा अभिनीत) की पत्नी की भूमिका निभा रही है. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने बताया कि मेधा का चयन उनके क्षेत्रीय लहजे और स्वाभाविक अभिनय क्षमता को देखते हुए किया गया है. हाल ही, में फिल्म का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हुआ है, जिसे लेकर मेधा काफी भावुक दिखीं क्योंकि उन्होंने बचपन से ही अपनों के लौटने का इंतजार करने वाली पीड़ा को बहुत करीब से महसूस किया है.
मेधा का ग्लैमर की दुनिया में सफर महज 13 साल की उम्र में शुरू हो गया था, जब उन्हें चंडीगढ़ में एक मॉल के दौरान स्पॉट किया गया था. 16 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में दिखी. उन्होंने साल 2022 में अर्जुन रामपाल की वेब सीरीज ‘लंदन फाइल्स’ से अपना अभिनय सफर शुरू किया था. इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ और अमेजन की सीरीज ‘इश्क इन द एयर’ में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है.
अभिनय के अलावा, मेधा एक बहुमुखी व्यक्तित्व की धनी है. उन्होंने बेंगलुरु के आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की और बाद में BBA की डिग्री हासिल की. वह बास्केटबॉल और स्विमिंग में भी माहिर है और ‘शख्सियत’ नाम के एक ट्रेनिंग सेंटर की को-फाउंडर भी है. मेधा राणा को दर्शक 23 जनवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर देश की इस महान गाथा का हिस्सा बनते देख पाएंगे.