होम / Meena Kumari Biopic बॉलीवुड की ये हसीना लीड रोल में आएंगी नजर!

Meena Kumari Biopic बॉलीवुड की ये हसीना लीड रोल में आएंगी नजर!

Prachi • LAST UPDATED : March 26, 2022, 11:27 am IST

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Meena Kumari Biopic: फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज और लीजेंड एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) की फिल्में आज भी दर्शकों की पसंदीदा है। अब ताजा जानकारी के अनुसार मीना कुमारी पर जल्द की बॉयोपिक (Meena Kumari Biopic) फिल्म बनेगी। ये फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बनाई जाएगी। लेकिन फिल्म में मीना कुमारी का रोल कौन करेगा, इस बारे में भी चर्चा हो रही थी। इस फिल्म के लिए पहला नाम इंडस्ट्री की कमाल की एक्ट्रेस कृति सेनन (kriti Sanon) का नाम सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक बैनर ने मीना कुमारी बनने के लिए कृति सेनन (kriti Sanon in Meena Kumari Biopic) को चुना है। हालांकि कृति ने अभी फिल्म का कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है।

कृति फिल्म के लिए डेट्स दे पाएंगी या नहीं ये तो अब उन पर निर्भर है। वहीं टी-सीरीज ने भी मीना कुमारी पर फिल्म बनाने का आॅफिशियल ऐलान नहीं किया है लेकिन जल्द ही फिल्म की आॅफिशियल अनाउंसमेंट भी हो जाएगी। अगर सब ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होगी। डायरेक्टर की सीट के लिए कुछ नाम तय किए गए हैं, जल्द ही इनमें से एक नाम चुन लिया जाएगा। फिल्म की बाकी फॉर्मिलिटीज भी चालू है।

वैसे मीना कुमारी पर एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी वेब सीरीज बनाने का ऐलान किया है। वहीं बात करें कृति सेनन की तो एक्ट्रेस ने तो मिमि और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों से वो काफी उभरकर सामने आई हैं। वो प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ में सीता तो टाइगर स्टारर फिल्म गणपत में एक्शन एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। वरुण धवन के साथ उनकी एक और फिल्म भेड़िया भी आ रही है और तो और वो कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा में भी दिखाई देंगी।

Read More: Sushant Singh Rajput Former Manager Disha Salian के परिवार ने न्याय के लिए लगाई राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से गुहार

Read More: RRR वर्ल्डवाइड 8 हजार स्क्रीन्स पर होगी रिलीज, फैंस ने बनाए स्टार्स के होर्डिंग्स!

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.