Live
Search
Home > मनोरंजन > Dhurandhar: स्वर्ग की अप्सरा…रणवीर सिंह की महबूबा बनी लाखों दिलों की धड़कन; किस सुपरस्टार की बेटी हैं Sara Arjun?

Dhurandhar: स्वर्ग की अप्सरा…रणवीर सिंह की महबूबा बनी लाखों दिलों की धड़कन; किस सुपरस्टार की बेटी हैं Sara Arjun?

Who Is Sara Arjun : रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की एक्ट्रेस सारा अर्जुन इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं. लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कुछ तो सारा को 'मिनी ऐश्वर्या ' भी कह रहे हैं.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: 2025-11-22 13:44:43

Mobile Ads 1x1

Dhurandhar Actress Sara Arjun: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मच अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर'(Dhurandhar)का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर सामने आने के बाद लोग फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. धुरंधर जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) ने किया है. इस फिल्म के ट्रेलर ने फैंस के बीच बज क्रिएट कर दिया है. फिल्म के हीरो से लेकर विलेन तक ने ट्रेलर में तबाही मचा दी है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म के एक्शन, डायलॉग को लुक्स की खूब चर्चा हो रही है. 

20 साल की सारा रणवीर सिंह के साथ करेंगी रोमांस 

इस बीच लोगों की निगाहें फिल्म की हीरोइन पर टिक गई. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन (Sara Arjun) नजर आने वाली हैं. इतनी कम उम्र में रणवीर के साथ काम करना कोई आसान बात नहीं है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सारा ने अपने और रणवीर के एज डिफ्रेंस को लेकर भी बात कही थी. ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर ने भी सारा की तारीफ करते हुए कहा था कि “मैं बहुत लकी हूं कि तुम्हारी इस स्पेशल मोमेंट का मैं हिस्सा बन पाया हूं.”

कौन है सारा अर्जुन? 

सारा अर्जुन एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं. सारा का जन्म साल 2005 में हुआ था. वह कई शोज में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं. वह केवल एक साल की थी, जब एक मॉल में ऐड फिल्म मेकर की नजर उन पर पड़ी. वह सारा का पहला कमर्शियल एड था. फिर उन्होंने साल 2011 में तमिल फिल्म देइवा थिरुमगल में काम किया. इस फिल्म से उन्हें खूब पहचान मिली. वह हिंदी, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम करती हैं. कुछ हिंदी फिल्में हैं: ‘एक थी डायन’, ‘404’, ‘जज़्बा’ और ‘द सॉन्ग ऑफ़ स्कॉर्पियंस’.

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > Dhurandhar: स्वर्ग की अप्सरा…रणवीर सिंह की महबूबा बनी लाखों दिलों की धड़कन; किस सुपरस्टार की बेटी हैं Sara Arjun?

Dhurandhar: स्वर्ग की अप्सरा…रणवीर सिंह की महबूबा बनी लाखों दिलों की धड़कन; किस सुपरस्टार की बेटी हैं Sara Arjun?

Who Is Sara Arjun : रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की एक्ट्रेस सारा अर्जुन इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं. लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कुछ तो सारा को 'मिनी ऐश्वर्या ' भी कह रहे हैं.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: 2025-11-22 13:44:43

Mobile Ads 1x1

Dhurandhar Actress Sara Arjun: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मच अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर'(Dhurandhar)का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर सामने आने के बाद लोग फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. धुरंधर जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) ने किया है. इस फिल्म के ट्रेलर ने फैंस के बीच बज क्रिएट कर दिया है. फिल्म के हीरो से लेकर विलेन तक ने ट्रेलर में तबाही मचा दी है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म के एक्शन, डायलॉग को लुक्स की खूब चर्चा हो रही है. 

20 साल की सारा रणवीर सिंह के साथ करेंगी रोमांस 

इस बीच लोगों की निगाहें फिल्म की हीरोइन पर टिक गई. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन (Sara Arjun) नजर आने वाली हैं. इतनी कम उम्र में रणवीर के साथ काम करना कोई आसान बात नहीं है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सारा ने अपने और रणवीर के एज डिफ्रेंस को लेकर भी बात कही थी. ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर ने भी सारा की तारीफ करते हुए कहा था कि “मैं बहुत लकी हूं कि तुम्हारी इस स्पेशल मोमेंट का मैं हिस्सा बन पाया हूं.”

कौन है सारा अर्जुन? 

सारा अर्जुन एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं. सारा का जन्म साल 2005 में हुआ था. वह कई शोज में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं. वह केवल एक साल की थी, जब एक मॉल में ऐड फिल्म मेकर की नजर उन पर पड़ी. वह सारा का पहला कमर्शियल एड था. फिर उन्होंने साल 2011 में तमिल फिल्म देइवा थिरुमगल में काम किया. इस फिल्म से उन्हें खूब पहचान मिली. वह हिंदी, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम करती हैं. कुछ हिंदी फिल्में हैं: ‘एक थी डायन’, ‘404’, ‘जज़्बा’ और ‘द सॉन्ग ऑफ़ स्कॉर्पियंस’.

MORE NEWS