Naseem Mughal: रणवीर सिंह, सारा अर्जुन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और गौरव गेरा स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ सिनेमा के पर्दे पर धूम मचा रही है. रणवीर सिंह से लेकर अक्षय खन्ना तक ने अपने दमदार रोल से फिल्म देखने का रोमांच बढ़ा दिया है. फिल्म कमाई के मामले में लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. कमाई के मामले में कई हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्में भी शामिल हैं. कमाई के अलावा आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ में कास्ट की भी जमकर तारीफ हो रही है. अक्षय खन्ना का रहमान डकैत का निभाया गया किरदार खासी चर्चा में है. इस बीच एक्टर नसीम मुगल द्वारा निभाया गया लुली डकैत का किरदार भी चर्चा में आ गया है.
छोटे रोल से भी किया प्रभावित
अभिनेता नसीम मुगल ने ‘धुरंधर’ में बाबू डकैत के गुर्गे लूली डकैत का रोल किया है. उनका रोल छोटा है, लेकिन प्रभावी है. यही वजह है कि यह लोगों के जेहन में है. लूली डकैत गोलीबारी के दौरान मारा जाता है. इसमें रहमान डकैत (अक्षय खन्ना के किरदार) के बड़े बेटे का भी मर्डर हो जाता है. दर्शकों का कहना है कि ‘धुरंधर’ फिल्म में छोटी सी भूमिका में निभाकर एक्टर नसीम मुगल ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म में लूली डकैत का किरदार रणवीर सिंह के किरदार के साथ सनकीपना दिखाता है. बहुत कम लोग जानते हैं का एक्टर नसीम कभी टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी एक भूमिका में आ चुके हैं. इसके अलावा नसीम मुगल ने कुछ ऐ़ड, टीवी शो के अलावा कई और फिल्मों में काम किया है.
नसीम मुगल का क्या है किरदार?
कई सालों से अच्छे अभिनय के लिए जद्दोजहद में लगे नसीम मुगल को यह रोल कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा के कहने पर मिला. ‘धुरंधर’ के लुली डकैत का किरदार निभाकर चर्चा में आए एक्टर ने इस फिल्म में बाबू डकैत के गुर्गे का किरदार निभाया है. रणवीर सिंह को पहली बार अपने इलाके में देखकर उसपर फिसलने लगता है. ऐसे में लोग इस रोल को काफी पसंद भी कर रहे हैं. अपने इस छोटे से रोल के लिए नसीम मुगल अब दर्शकों के बीच खूब सु्र्खियां बटोर रहे हैं.
कैसा किया अभिनय?
बतौर भारतीय रणवीर सिंह (जासूस हम्जा अली) की पाकिस्तान के ल्यारी में एंट्री लेते ही सामना लुली डकैत से होता है. इस दौरान यानी पहली ही मुलाकात में लुली डकैत अपने गुर्गों के साथ मिलकर हमजा अली पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर देता है. फिल्म के सीन के आखिर में जूस सेलर मोहम्मद आलम उसको बचाता है और उसे पनाह देता है. लूली का किरदार इसलिए भी पसंद किया जा रहा है, क्योंकि इसमें नसीम मुगल ने लूली डकैत के रोल में जनाना अंदाज में एक्टिंग की है.