India News ( इंडिया न्यूज़ ), Merry Christmas, दिल्ली: क्रिसमस के अवसर पर, कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के मेकर्स ने ने फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया हैं। इस गाने को ऐश किंग ने गाया है और इसका गाना प्रीतम ने दिया है। गाने के ऑडियो जारी करते हुए, टिप्स के सोशल मीडिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “परफेक्ट #MerryChristmas गाना 12 जनवरी को सिनेमाघरों में है।”
‘मेरी क्रिसमस’ को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले ‘बदलापुर’ और ‘अंधाधुन’ जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसने सभी को हैरान कर दिया था। फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक, फिल्म मेकर श्रीराम राघवन ने रोमांस की झलक दिखाई हैं, क्योंकि रहस्य, और आश्चर्य दर्शकों का इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर में फैंस विजय और कैटरीना की केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
मैरी क्रिसमस को अलग-अलग कलाकारों के साथ दो भाषाओं में शूट किया गया है। हिंदी वर्जन में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद भी हैं। दूसरी ओर, तमिल वर्जन में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स समान एहम करिदारों में दिखाई देने वाले हैं। बता दें की ये फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़े-
- Superman and Lois: क्या आप है तैयार? जानें कैसा होगा 2024 में सुपरहीरो का टीवी/फिल्म में हाल
- Hugh Jackman: क्रिसमस की सुबह एक्टर ह्यू जैकमैन को सुरक्षा गार्ड से मिली चेतावनी, खुद बताई ये बात
- Neel Nanda Passes Away: 32 साल की उम्र मे कॉमेडियन नील नंदा का निधन, कुछ ही देर पहले मनाया था बर्थडे