होम / मनोरंजन / Merry Christmas Trailer: इन सितारों ने की मेरी क्रिसमस की तारीफ, कैटरीना के लिए कही ये बात

Merry Christmas Trailer: इन सितारों ने की मेरी क्रिसमस की तारीफ, कैटरीना के लिए कही ये बात

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : December 21, 2023, 1:34 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Merry Christmas Trailer: इन सितारों ने की मेरी क्रिसमस की तारीफ, कैटरीना के लिए कही ये बात

Merry Christmas Trailer

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Merry Christmas Trailer, दिल्ली: कैटरीना कैफ ने हाल ही में विजय सेतुपति के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ का ट्रेलर जारी किया है और बॉलीवुड के दोस्त इसकी तारीफ करना बंद नहीं कर रहे हैं। वहीं ट्रेलर के बारें बताए तो इसको फैंस का भी भरपुर प्यार मिल रहा है। ऐसे में फैंस भी कैटरीना को एक नए अंदाज में देखने के लिए बेकरार है।

आलिया ने की तारीफ

बता दें कि एक्ट्रेस की दोस्त आलिया भट्ट, जो फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में अभिनेत्री के साथ काम करेंगी, ने बुधवार को ट्रेलर पर सबसे मनमोहक तरीके से प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेलर साझा किया और लिखा, “ठीक है, यह बहुत अच्छा है। मैं उत्साहित हूं। उनकी प्रतिक्रिया कैटरीना ने अपने फ़ीड पर भी साझा की है।”

इन सितारों ने भी की तारीफ

आलिया भट्ट के अलावा कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल और इंडस्ट्री फ्रेंड वरुण धवन ने भी ट्रेलर पर प्रतिक्रिया दी। विक्की कौशल ने लिखा, “बेस्ट कट ट्रेलरों में से एक। जीनियस के इस रत्न के लिए इंतजार नहीं कर सकता।” बदलापुर में डायरेक्टिड श्रीराम राघवन के साथ काम कर चुके वरुण धवन ने लिखा, “द ट्विस्टेड जीनियस श्रीराम आर वापस आ गए हैं।”

फिल्म के बारें में

इसके साथ ही बता दें कि मैरी क्रिसमस को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में फिल्माया गया है और यह कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति का एक साथ पहला प्रोजेक्ट है। रमेश तौरानी, ​​संजय रौत्रे, जया तौरानी और केवल गर्ग द्वारा निर्मित और श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित, मैरी क्रिसमस 12 जनवरी को रिलीज़ होगी।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Alia BhattIndia News EntertainmentKatrina Kaif

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT