Live
Search
Home > मनोरंजन > Mika Singh: आवारा कुत्तों के लिए 10 एकड़ जमीन देंगे मीका सिंह, सुप्रीम कोर्ट से की ये खास अपील

Mika Singh: आवारा कुत्तों के लिए 10 एकड़ जमीन देंगे मीका सिंह, सुप्रीम कोर्ट से की ये खास अपील

Mika Singh: सींगर मीका सींह ने आवारा कुत्तों के लिए 10 एकड़ जमीन देने के लिए कहा है. देखें उनहोंने सुप्रीम कोर्ट से क्या अपील की.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 11, 2026 22:02:36 IST

Mika Singh: शहरों और सोसायटी में आवारा कुत्तों का मुद्दा एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. इस खास मामले पर देश के बड़े न्यायालय में सुनवाई चल रही है. यहां सवाल सिर्फ कुत्तों का नहीं है बल्कि लोगों की सुरक्षा और इंसानी मानवीयता की सोच दोनों का है. ये सारी चीजें अभी चल ही रही है कि मशहूर पंजाबी सिंगर या बॉलीउड सींगर मीका सिंह ने यह ऐलान कर दिया है कि वह आवारा कुत्तों कि देखभाल के लिए 10 एकड़ जमीन दान करेंगे.

मीका सींह का पोस्ट

पंजाबी सींगर मीका सींह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनहोंने लिखा है कि, मीका सिंह भारत के माननीय सुप्रीम कोर्ट से विनम्र निवेदन करते हैं कि कृपया ऐसे किसी भी काम से बचें जिससे कुत्तों के भले पर बुरा असर पड़े.

मैं सम्मानपूर्वक कहना चाहता हूँ कि मेरे पास काफी जमीन है और मैं कुत्तों की देखभाल, रहने की जगह और भलाई के लिए 10 एकड़ जमीन दान करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. 

सुप्रीम कोर्ट से अपील

मीका सिंह आगे लिखते हैं कि, मेरी बस इतनी सी गुजारिश है कि सही लोगों और केयरटेकर के रूप में मदद मिले जो इन जानवरों की जिम्मेदारी से देखभाल कर सकें.

मैं कुत्तों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भलाई को पक्का करने के मकसद से शेल्टर बनाने और सभी पहलों के लिए जमीन देने को तैयार हूँ।

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > Mika Singh: आवारा कुत्तों के लिए 10 एकड़ जमीन देंगे मीका सिंह, सुप्रीम कोर्ट से की ये खास अपील

Mika Singh: आवारा कुत्तों के लिए 10 एकड़ जमीन देंगे मीका सिंह, सुप्रीम कोर्ट से की ये खास अपील

Mika Singh: सींगर मीका सींह ने आवारा कुत्तों के लिए 10 एकड़ जमीन देने के लिए कहा है. देखें उनहोंने सुप्रीम कोर्ट से क्या अपील की.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 11, 2026 22:02:36 IST

Mika Singh: शहरों और सोसायटी में आवारा कुत्तों का मुद्दा एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. इस खास मामले पर देश के बड़े न्यायालय में सुनवाई चल रही है. यहां सवाल सिर्फ कुत्तों का नहीं है बल्कि लोगों की सुरक्षा और इंसानी मानवीयता की सोच दोनों का है. ये सारी चीजें अभी चल ही रही है कि मशहूर पंजाबी सिंगर या बॉलीउड सींगर मीका सिंह ने यह ऐलान कर दिया है कि वह आवारा कुत्तों कि देखभाल के लिए 10 एकड़ जमीन दान करेंगे.

मीका सींह का पोस्ट

पंजाबी सींगर मीका सींह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनहोंने लिखा है कि, मीका सिंह भारत के माननीय सुप्रीम कोर्ट से विनम्र निवेदन करते हैं कि कृपया ऐसे किसी भी काम से बचें जिससे कुत्तों के भले पर बुरा असर पड़े.

मैं सम्मानपूर्वक कहना चाहता हूँ कि मेरे पास काफी जमीन है और मैं कुत्तों की देखभाल, रहने की जगह और भलाई के लिए 10 एकड़ जमीन दान करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. 

सुप्रीम कोर्ट से अपील

मीका सिंह आगे लिखते हैं कि, मेरी बस इतनी सी गुजारिश है कि सही लोगों और केयरटेकर के रूप में मदद मिले जो इन जानवरों की जिम्मेदारी से देखभाल कर सकें.

मैं कुत्तों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भलाई को पक्का करने के मकसद से शेल्टर बनाने और सभी पहलों के लिए जमीन देने को तैयार हूँ।

MORE NEWS