संबंधित खबरें
'मुझे मां पसंद थी, बेटी नहीं', बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा के लिए ये क्या बोल गए साउथ पर राज करने वाले दिग्गज निर्देशक ?
कौन है Janhvi Kapoor का होने वाला देवर? जो कल मचाएगा तबाही…अक्षय कुमार से है कनेक्शन
हिंदू धर्म छोड़ मुस्लिम धर्म को अपनाने की सजा भुगत रही हैं बॉलीवुड की ये 2 एक्ट्रेस, फैंस के दिलों से भी उतरती जा रही है ये फेमस अदाकारा
मुकेश अंबानी नहीं ये वो मुस्लिम शख्स है एंटीलिया का मालिक? खुल गया दुनिया के सबसे महंगे घर के पीछे का राज
'वो 10 लोगों को इकट्ठा करेगा और…',पत्नी ने खोली गोविंदा की पोल, सुनीता क्यों बोलीं 'नहीं चाहिए ऐसा पति'?
इस शख्स ने धनश्री को पीछे से गले लगाकर मचा दिया था तहलका, सुलग गए थे Yuzvendra Chahal के फैंस, तभी उठी थी तलाक की चिंगारी
India News (इंडिया न्यूज), Millionaire Wife: अक्सर लोगों के पास जितना भी धन हो वो हमेशा किसी न किसी के सामने अपनी गरीबी का दुखड़ा रोते ही रहते हैं, लेकिन शायद ही आपने किसी को अमीरी का दुखड़ा रोते हुए सुना होगा। दुबई में रहने वाली एक करोड़पति हाउसवाइफ इस बात को लेकर दुखी थी की इतनी अमीरी होने के कारण उस पर हमेशा सुंदर दिखने का दबाव रहता है लेकिन अबकी बार उसके नखरे सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। दरअसल दुबई में रहने वाली लिंडा आद्रे ने हाल ही में प्रेग्नेंसी के दौरान अपने पति रिकी से एक अजीबोगरीब मांग की। लिंडा ने अपने पति से कहा कि वह मुफ्त में बच्चे को जन्म नहीं देगी। इसके लिए उसे काफी खर्च करना होगा और 9 महीने तक उसका खास ख्याल रखना होगा।
लिंडा की यह मांग सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। द सन की रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिंडा ने रिकी से 9 कैरेट की हीरे की अंगूठी मांगी, जिसकी कीमत करीब 1.5 से 2 करोड़ रुपये है। इतना ही नहीं, उसने अपने पति से बच्चे के वजन के बराबर सोने के आभूषण भी मांगे। हैरान करने वाली बात यह है कि रिकी ने अपनी पत्नी की इन मांगों को पूरी तरह से स्वीकार किया और अपना वादा निभाया, जब लिंडा की बेटी का जन्म हुआ। यह कहानी यहीं नहीं रुकती। लिंडा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। वह अपने पति से हर महीने 58 लाख रुपए लेती हैं, क्योंकि वह खुद को बच्चे की मां मानती हैं और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी उन्हीं पर है। लोग अक्सर सोचते हैं कि नैनी को बच्चों की देखभाल के लिए सैलरी मिलती है, लेकिन लिंडा अपनी बेटी की देखभाल के लिए लाखों रुपए महीने लेती हैं।
फूड डिलिवरी एप पर मिल रही गर्लफ्रेंड? नए साल पर टूट गईं सारी हदें, दिमाग घुमा देगा पूरा मामला
लिंडा ने अपनी लाइफ़स्टाइल के बारे में भी खुलासा किया है। वह 75 लाख रुपए का लग्जरी बैग इस्तेमाल करती हैं और अपनी बच्ची के साथ लग्जरी कार लैम्बॉर्गिनी में घूमती हैं। इसके अलावा उन्होंने महंगे डिजाइनर बैग और ज्वैलरी से अपनी लाइफ़स्टाइल को और भी आलीशान बना लिया है। सोशल मीडिया पर लिंडा की लाइफ़स्टाइल देखने वाले लाखों लोग उनकी लाइफ़स्टाइल से जलते हैं और उनकी शानो-शौकत देखकर हैरान रह जाते हैं। पहले अमेरिकी नागरिक रहीं लिंडा अब अपने करोड़पति पति के साथ दुबई में रह रही हैं और आलीशान लाइफ़स्टाइल जी रही हैं।
बीवी-बच्चों को क्यों छुपाते हैं Diljit Dosanjh? इस जगह राजाओं की तरह रहती है फैमिली
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.