Live
Search
Home > मनोरंजन > मौनी रॉय के बाद बंगाली एक्ट्रेस के साथ लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ही हुआ ऐसा काम, सुन दंग रह गया हर शख्स; स्टेज पर ही…

मौनी रॉय के बाद बंगाली एक्ट्रेस के साथ लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ही हुआ ऐसा काम, सुन दंग रह गया हर शख्स; स्टेज पर ही…

Mimi Chakraborty: मौनी रॉय के बाद बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने भी बोनगांव में एक पब्लिक इवेंट में हैरेसमेंट का सामना करने के बारे में खुलकर बात की है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: January 27, 2026 13:06:12 IST

Mobile Ads 1x1

Mimi Chakraborty: अभिनेत्री मौनी रॉय द्वारा करनाल में हुए एक डरावने उत्पीड़न मामले का खुलासा करने के कुछ दिनों बाद, अब बंगाली अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने भी एक ऐसे ही अनुभव के बारे में बताया है. सुधु तोमार जन्नो, केलोर कीर्ति, प्रलय जैसी फिल्मों में काम कर चुकी मिमी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक पोस्ट लिखकर बंगाल के बोंगांव में हुए एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से अपमानित किए जाने का आरोप लगाया है.

मिमी ने बताया कि कार्यक्रम के बीच में ही उन्हें अचानक मंच से उतर जाने को कहा गया. उन्होंने कहा कि इस तरह मंच छोड़ने के बाद माइक पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की गईं, जो न सिर्फ शर्मनाक थीं बल्कि उनकी सार्वजनिक छवि को भी नुकसान पहुंचाने वाली थीं. मिमी ने यह भी साफ किया कि उन्होंने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बोंगांव इवेंट में पब्लिक हैरेसमेंट 

X (पहले ट्विटर) पर साझा किए गए अपने विस्तृत बयान में मिमी ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर गणतंत्र दिवस का दिन चुना ताकि इस मुद्दे पर बात कर सकें.उन्होंने लिखा,“जब हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं, तब आजादी और समानता की बातें करते हैं. लेकिन महिलाओं और कलाकारों की स्वतंत्रता और सम्मान आज भी बहुत आसानी से छीना जा रहा है. मैंने सालों की मेहनत से अपनी पहचान और करियर बनाया है. आज चुप रहना कलाकारों के अपमान को सामान्य बना देगा.”

घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, “मुझे नया गोपालगंज युवक संघ क्लब ने बोंगांव में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए बुलाया था. कार्यक्रम के बीच में, बिना किसी पूर्व सूचना के, दर्शकों के सामने मुझे अचानक मंच छोड़ने को कहा गया. वहां कई लोग मुझसे मिलने और तस्वीर खिंचवाने के लिए इंतजार कर रहे थे.” मिमी ने बताया कि मंच से उतरने के बाद माइक पर उनके लिए अपमानजनक बातें कही गईं, जिससे उन्हें सार्वजनिक रूप से शर्मिंदगी झेलनी पड़ी और उनकी छवि खराब हुई.

उन्होंने कहा,“इस तरह मंच छोड़ने के बाद माइक पर की गई अपमानजनक टिप्पणियां सिर्फ शर्मनाक नहीं थीं, बल्कि इससे मेरी सार्वजनिक बदनामी हुई.”अपने बयान में मिमी ने कहा कि उस समय उन्होंने माहौल बिगड़ने से बचाने के लिए चुपचाप वहां से जाना बेहतर समझा. लेकिन अब उन्होंने इस मामले को “उचित कानूनी अधिकारियों” तक पहुंचा दिया है और कानून की प्रक्रिया पर भरोसा जताया है.

अपने बयान के अंत में मिमी ने साफ कहा कि उन्होंने इस घटना को छुपाया क्यों नहीं,“अगर मैं आज चुप रही, तो कल यह व्यवहार फिर दोहराया जाएगा. मंच पर सम्मान से कोई समझौता नहीं हो सकता.”

आगे क्या होगा?

बांग्ला आजतक की एक रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से बताया गया है कि पुलिस ने ईमेल से बनगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. मिमी ने अपने बयान में साफ किया कि वह चुप नहीं रहेंगी और कानूनी कार्रवाई करने का प्लान बना रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके वकील इस इवेंट के बारे में मानहानि का नोटिस भेजेंगे.

ऑर्गनाइजर का आरोप है कि मिमी इवेंट में देर से आईं

हालांकि ऑर्गनाइज़र का आरोप है कि मिमी चक्रवर्ती तय समय से करीब एक घंटा देर से रात करीब 11:45 बजे स्टेज पर आईं. उनके मुताबिक इसी देरी की वजह से उन्हें स्टेज से नीचे उतरने के लिए कहा गया. उन्होंने यह भी कहा कि एक जानी-मानी आर्टिस्ट होने के नाते मिमी ने शायद इस रिक्वेस्ट को बेइज्ज़ती वाला समझा होगा. क्लब ने एक्ट्रेस से माफी मांगने की भी मांग की है.

करनाल में मौनी रॉय के साथ हैरेसमेंट की घटना

यह घटना करनाल में एक इवेंट में मौनी रॉय से जुड़ी एक परेशान करने वाली घटना के कुछ दिनों बाद हुई है. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि उनके मना करने के बावजूद कई बड़े आदमियों ने उन्हें फोटो के लिए गलत तरीके से छुआ जबकि बाद में दो आदमियों ने आगे की लाइन से भद्दे कमेंट्स और इशारे किए. इससे परेशान होकर वह कुछ देर के लिए स्टेज से उतर गईं और फिर अपनी परफॉर्मेंस पूरी करने के लिए वापस आ गईं.

इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे फैंस और सेलिब्रिटीज का खूब सपोर्ट मिला. इंस्टाग्राम पर अपना दुख ज़ाहिर करते हुए मौनी ने कहा कि वह बेइज़्ज़त और सदमे में हैं और उन्होंने अधिकारियों से कार्रवाई करने की अपील की साथ ही कलाकारों खासकर नए कलाकारों की कमजोरी पर भी जोर दिया.

MORE NEWS