India News(इंडिया न्यूज़), Miss Universe 2023, दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी मिस यूनिवर्स कंपीटीशन की शुरूआत होने वाली है। जिन लोगो को फैशन, स्टाइल और खूबसूरती में इंटेरेस्ट होता है। वह बेशबरी से इस दिन का इंतजार करते है और अब उनका यह यह इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि 18 नवंबर को अल साल्वाडोर में मिस यूनिवर्स कंपीटीशन की शुरूआत हो रही है। इस बार कंपीटीशन में 90 देश हिस्सा लें रहे है। जिसमें इंडिया की तरफ से मिस दिवा 2023 भाग लें रही है।
बता दें कि मिस यूनिवर्स कंपीटीशन इस बार अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फ़ो पिनेडा एरिना में हो रहा है, जिसमें 13,000 लोगों के शामिल होने की सभावना है। वहीं बता दें कि नेशनल कॉस्ट्यून कंपीटीशन 16 नवंबर को रात 9 बजे हो चुका है।
वहीं इस पूरे कंपीटीशन को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके साथ ही जान लीजिए की टेलीमुंडो इसे अमेरिका में स्पेनिश में टेलीकास्ट करेगा, जबकि द रोकू चैनल इसके लिए स्ट्रीमिंग एक्सेस की पेशकश करेगा। भारतीय 19 नवंबर को सुबह 6:30 बजे से मिस यूनिवर्स के यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट पर फाइनल कंपीटीशन देख सकेंगे।
बता दें कि 72वीं मिस यूनिवर्स कंपीटीशन में श्वेता शारदा भारत को प्रेजेंट करने वाली है। श्वेता के बारें में बताएं तो वह मिस दिवा यूनिवर्स 2023 की विनर रह चुकी है। उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया है। वहीं वह अभी 22 साल की है और चंडीगढ़ की रहने वाली हैं।
काम के मामले में वह एक एक मॉडल और डांसर हैं। इसके साथ ही वे डांस दीवाने, डांस प्लस और डांस इंडिया डांस जैसे कई टीवी रियलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्हें रियलिटी शो झलक दिखलाजा के कोरियोग्राफर के तौर पर भी देखा गया था।
वहीं मिस यूनिवर्स के सिलेक्शन के लिए पार्टिसिपेंट्स को इस बार अलग-अलग लेवल से गुजरना होगा। इसमें पर्सनल स्टेटमेंट, इंटरव्यू, इवनिंग गाउन्स और स्विमवीयर में प्रेजेंटेशन शामिल हैं। 18 नवंबर को होने वाले इस मोस्ट अवेटेड कंपीटीशन को जेनी माई जेनकिंस और मारिया मेननोस और फॉर्मर मिस यूनिवर्स ओलिविया कुल्पो होस्ट करेंगे। 12 बार के फेमस ग्रैमी विनर जॉन लीजेंड अपने म्यूजिक से महफिल में चार चांद लगाएंगे।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज), Pali News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज़),Sunny Leone In Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में…
PM Modi Writes A Letter To Ashwin: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन…
India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 साल…
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…