India News (इंडिया न्यूज़), Mission Raniganj Interview, दिल्ली: अक्षय कुमार लगातार बॉलीवुड में उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे है। उनकी कई फिल्में ऐसी है जो फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो चुके हैं, लेकिन अक्षय ने हार नहीं मानी और वह लगातार अलग टॉपिक पर फिल्में लोगों के लिए सामने लेकर आ रहे हैं। ऐसे में एक्टर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म और अपने घर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। इसके साथ ही उन्होंने बेटे की फिल्मी दुनिया से कनेक्शन को लेकर भी दिलचस्प बात की।
हाल ही में हुए अपने इंटरव्यू में अक्षय कुमार से जब पूछा गया कि उनकी मां ने उनकी फिल्में देखी है तो एक्टर ने इस पर जवाब दिया, ‘उन्होंने मेरी सारी फिल्में 7 से 8 बार देखी थी’
वही जब अक्षय से पिता को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा, ‘उनका निधन काफी पहले हो गया था इसलिए वह मेरा स्ट्रगल उतना नहीं देख पाए, जितना मेरी मां ने देखा है’
वहीं जब इंटरव्यू को आगे बढ़ते हुए अक्षय कुमार के सवाल पूछा गया कि उनके बच्चों का उनकी फिल्मों पर कैसा रिएक्शन होता है। तो अक्षय ने कहा, ‘मेरी बेटी तो अभी यह सब समझने के लिए बहुत छोटी है, हां लेकिन मेरा बेटा जब मेरी फिल्म देखता है और उसे पसंद आती है तो वह कहता है कि “गुड डैड मुझे तुम पर गर्व है” और अगर पसंद नहीं आती तो वह कहता है कि “सॉरी लेकिन पापा यह फिल्म बकवास है”
वही अपने करियर में पहले दिया अपने इंटरव्यू में अक्षय ने बताया था, ‘मैं अपने बेटे को फिल्मी दिखाना चाहता हूं, उसे फिल्मों के बारे में बताना चाहता हूं, लेकिन वह फिल्में देखने में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं रखता। उसको बस अपने काम में रुचि है वह पढ़ना चाहता है और फैशन डिजाइनिंग करना चाहता है।’ बता दे कि अक्षय और ट्विंकल ने लव मैरिज की थी। जिससे उनके दो बच्चे आरव और नितारा का जन्म हुआ।
ये भी पढ़े:
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Bihar Teacher: सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नित…