संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Mission Raniganj Trailer, दिल्ली: इस साल की अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन रानीगंज-द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेर्क्स ने फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। बता दे कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल की लाइफ स्टोरी को दिखाया गया है। वही फिल्म के अंदर अक्षय कुमार जसवंत गिल का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही बता दे की फिल्म के ट्रेलर में इमोशन, ड्रामा, इंस्पिरेशन, साहस और दमदार म्यूजिक सभी का कंबीनेशन एक साथ देखने को मिल सकता है।
‘मिशन रानीगंज-द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ के ट्रेलर के रिलीज होने की कुछ समय बाद ही ऑडियंस का भरपूर प्यार मिलना शुरू हो गया है और इस पर व्यूज की भी भरमार हो चुकी है। इसके साथ ही बता दो की मात्रा 24 घंटे की रिलीज के अंदर ही सोशल मीडिया पर ‘मिशन रानीगंज’ ट्रेडिंग करने लगा, कहानी के बारे में बताएं तो इसमें रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल की रियल लाइफ स्टोरी को दिखाया गया है। नवंबर 1989 की समय उनकी लड़ाई, रानीगंज में बाढ़ वाले कोयला खदान में फंसे खाननीय को बचाना, ट्रेलर में रेस्क्यू ऑपरेशन के झलक को भी देखा जा सकता है। जिससे सामने वाले के रोंगटे खड़े हो जाए।
Sardar Jaswant Singh Gill ji, eh trailer twahdi yaad vich twahdi bahaduri nu samarpit hai. 🙏 In your memory, saluting your courage. Rab rakha. #MissionRaniganjTrailer out now: https://t.co/0JzSfW57F4#MissionRaniganj in cinemas on 6th October. pic.twitter.com/NE4hx6uWA1
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 25, 2023
वही ट्रेलर को देखने के बाद फैंस भी अपनी उंगलियों को रोक बिना ट्वीट कर अपनी राय सामने रख रहे हैं। जिसमें से एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘अक्षय दमदार रोंगटे खड़े देने वाले ट्रेलर के साथ वापस आ गए हैं’ इसके अलावा फिल्म के सब्जेक्ट पर बात करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘फिल्म का टाइटल #MissionRaniganj रोमांस और रहस्य के भावना पैदा करता है। जो किसी अन्य फिल्म से बेहतर है’ एक और फैन ने ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘#MissionRaniganj का ट्रेलर एक ऐसी कहानी दिखता है। जिसे सुनने की जरूरत है एक ऐसी फिल्म है जो आपको मिली जुली इमोशंस के साथ छोड़ देगी’
फिल्म के अंदर अक्षय कुमार को जसवंत गिल के किरदार में देखा जाने वाला है। इसके साथ ही उनके साथ परिणीति उनके पत्नी के किरदार में देखी जाएगी। वैसे तो अक्षय कुमार अपने फैंस को प्रभावित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। वहीं फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस देख सभी की आंखें खुली की खुली रह गई है। फिल्म में उनका लुक को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ट्रेलर के आखिर में जब वह भगवान से प्रार्थना करते देखी जाते हैं। तो किसी भी इंसान के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
इसके साथी फिल्म के अंदर सपोर्टिंग कास्ट की बात करें तो वह भी काफी शानदार है। जिसमें कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन जैसे शानदार नाम शामिल है। यह सभी कलाकार हमेशा से ही अपनी अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। फिल्म के अंदर भी यह पूरे तरह से अपनी धांसू परफॉर्मेंस को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर के अंदर कई दिल दहलाने वाले सींस को भी देखा जा सकता है। जिन्हें देख किसी की भी सांस रुक जाएगी।
इस फिल्म के बारे में बताएं तो टोनू सुरेश देसाई ने इसे डायरेक्ट किया है। इससे पहले उन्होंने अक्षय के साथ फिल्म ‘रुस्तम’ में काम किया था। जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया और अब वह मिशन रानीगंज में उनके साथ नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही बता दे कि वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, अजय कपूर ने इस प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.