Singer Mohit Chauhan Collapse: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर सिंगर मोहित चौहान (Bollywood Famous Singer) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई जब सिंगर मोहित चौहान अचानक स्टेज पर फिसलकर गिर गए. इसके बाद प्रोग्राम को कुछ पलों के लिए अचानक बंद करना पड़ा. इस अनचाहे हादसे के चलते सिंगर, आयोजक और फैन्स काफी देर तक परेशान रहे. वहां मौजूद एक फैन्स के मुताबिक, रविवार (8 दिसंबर, 2025) को देर रात AIIMS भोपाल में लाइव परफॉर्मेंस चल रही थी. इस बीच देर रात उस समय माहौल थोड़ा ड्रामैटिक हो गया जब सिंगर मोहित चौहान गाने के बीच में स्टेज पर फिसलकर गिर गए. इससे वहां पर अफरातफरी मच गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर मोहित चौहान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. बताया जा रहा है कि वहां मौजूद फैन्स ने ये वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किए, जो लगातार वायरल हो रहे हैं. इस बीच कई फ़ैन्स ने सिंगर मोहित चौहान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है और उनके लिए शुभकामनाएं भेजी हैं. इस हादसे के बावजूद ज़रूरी चेक पूरे होने के बाद बाकी इवेंट जारी रहा.
कैसे हुआ हादसा
म्यूजिक कॉन्सर्ट में मौजूद फैन्स के मुताबिक, मोहित चौहान से लोगों ने ‘रॉकस्टार‘ फिल्म के मशहूर गाने ‘नादान परिंदे… गाने की फरमाइश की गई. गीत गाने के दौरान सिंगर मोहित चौहान जब ऑडियंस के साथ गाते हुए स्टेज लाइट के पास गए, तो अचानक गलती से उनका पैर लाइटिंग फिक्सचर से टकरा गया. जब तक वह कुछ समझ पाते उनका बैलेंस पूरी तरह से बिगड़ गया. इस हादसे के एक नहीं कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक बहुत ज़्यादा शेयर हो रहे वीडियो में से एक में सिंगर मोहित चौहान को आगे की ओर गिरते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के मुताबिक, जैसे ही सिंगर मोहित चौहान का बैलेंस बिगड़ा तो तुंरत भीड़ में रिएक्शन हुआ. इस बीच म्यूज़िक अचानक बंद होने पर वे हैरानी से हांफने लगे. कुछ पल के लिए फैन्स के बीच खामोशी छा गई.
रेटिना 8.0 इवेंट के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह पूरा हादसा 7 दिसंबर, 2025 का है जब AIIMS भोपाल में रेटिना 8.0 इवेंट चल रहा था. यहां पर स्टूडेंट्स के साथ-साथ अस्पताल प्रशासन से जुड़ा स्टाफ भी मशहूर सिंगर को उनके कुछ बेहतरीन हिट गाने गाते हुए देखने के लिए इकट्ठा हुआ था. वहीं, हादसे के बाद वीडियो और फ़ोटो सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल हो गए हैं.
मोहित ने गाए हैं कई मशहूर गाने
यहां पर बता दें कि मोहित चौहान बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हैं. उन्होंने ‘साड्डा हक़‘, ‘तुम से ही‘, ‘इलाही‘ के अलावा बहुत से ऐसे गीत गाए हैं, जिन्हें फैन्स पसंद करते हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर अब तक कोई ऑफ़िशियल बयान जारी नहीं किया है.