होम / मनोरंजन / Sidhu Moose Wala: सिंगर सिद्धू मूसेवाला के 30वें बर्थडे पर बेटे को याद कर मां ने लिखा इमोशनल नोट

Sidhu Moose Wala: सिंगर सिद्धू मूसेवाला के 30वें बर्थडे पर बेटे को याद कर मां ने लिखा इमोशनल नोट

BY: Priyambada Yadav • LAST UPDATED : June 11, 2023, 2:38 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Sidhu Moose Wala: सिंगर सिद्धू मूसेवाला के 30वें बर्थडे पर बेटे को याद कर मां ने लिखा इमोशनल नोट

Sidhu Moose Wala

India News (इंडिया न्यूज़), Sidhu Moose Wala , दिल्ली: पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन फिर भी उनके गानों के लोखों दीवाने हैं। मूसेवाला के गाने आते ही लोगों में उस गाने का खुमार चढ़ जाता है। बता दें, पंजाब फिल्म इंडस्ट्री को उभरते सितारे सिद्धू मूसेवाला का आज उसका बर्थ एनिवर्सरी है।

आज मूसेवाला का है बर्थ एनिवर्सरी

मूसेवाला के आज बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी मां चरण कौर ने बेटे को याद कर इंस्टाग्राम पर पंजाबी में बेटे के लिए इमोशनल नोट शेयर कर लिखा- जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटे। आज के दिन मेरी प्रार्थना कुबूल हुई थी जब मैंने तुम्हें पहली बार थामा था। मैं उस गर्मजोशी को कभी नहीं भूल सकती। वाहे गुरू ने मुझे एक बेटा दिया। मैं उम्मीद करती हूं कि तुम्हें याद होगा कि तुम्हारे छोटे से पैर में लालीपन था लेकिन तुम्हें पता नहीं था कि इन्हीं छोटे-छोटे कदमों से तुम एक गांव से दुनियाभर का रास्ता तय करोगे। और अपनी इन बड़ी-बड़ी आंखों से तुम सत्य को पहचानोगे।

लोगों को तब नहीं पता था कि तुम पंजाब के लोगों को एक अलग नजरिया दोगे। ये जो तुम्हारे छोटे हाथ थे मुझे नहीं पता था कि इन हाथों में इतना सामर्थ्य है कि ये जमाना ही बदल देंगी। आप किसी राजा के मुकुट की तरह पगड़ी पहनते थे। मुझे नहीं याद कि तुम्हारे बालों को मैंने आखिरी बार कब सहलाया था। ये तय है कि अब तुम मेरे आस-पास नहीं मंडराते लेकिन मैं हमेशा तुम्हारी मौजूदगी अपने आस-पास महसूस करती हूं। मैं तुम्हें हमेशा अपने पास पाती हूं मेरे बच्चे। तुम जहां रहो खुश रहो। मैं तुम्हारे जन्मिन पर यही प्रार्थना करती हूं। मैं आज तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं।

मूसेवाला की मां का इमोशनल नोट देखें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charan Kaur (@charan_kaur5911)

 यह भी पढ़ें:  रोड एक्सीडेंट में रुबीना दिलैक के सिर और कमर में आई चोट

 

Tags:

sidhu moose walaसिद्धू मूसेवाला

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT