संबंधित खबरें
अरबों में खेलती है TV की ये हसीना, छोटे पर्दे की है सबसे अमीर एक्ट्रेस, कभी हुआ करती थी वैम्प!
'इमरजेंसी आपको देखनी चाहिए', कंगना रनौत के ऑफर पर प्रियंका गांधी ने दिया कुछ ऐसा जवाब
पहले गैंगरेप के आरोपी से किया प्यार, फिर हिंदू से रचाई शादी, जब पहुंची संसद तो जारी हो गया फतवा
घर में गूंजेगी किलकारियां, फिर मारपीट… सोनाक्षी-जहीर भी कुछ ही सालों में लेंगे तलाक! ज्योतिषी की भविष्यवाणी सुन कपल ने पकड़ा माथा
'इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन आती है शर्म', Kalki 2898 AD में कर्ण के किरदार पर भड़के अनंत श्रीराम
संध्या थिएटर हादसे में घायल बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन, हादसे में गई थी मां की जान
India News (इंडिया न्यूज), Moushumi Chatterjee: हिंदी और बंगाली सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने 1970 और 80 के दशक में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई। आकर्षक मुस्कान और अभिनय की कुशलता के लिए पहचानी जाने वाली मौसमी ने 15 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी, और इस शादी के बाद ही वे बॉलीवुड की स्टार बन गईं थीं।
मौसमी चटर्जी ने 1967 में रिलीज़ हुई फिल्म बालिका बधू से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन यह फिल्म बनने से पहले उनके साथ कुछ दिलचस्प हुआ था। फिल्म के निर्देशक तरुण मजूमदार ने उन्हें चुना था, लेकिन हेमंत कुमार ने कहा था, “वह…वह यह कर पाएगी, वह बहुत छोटी है।” इस पर मौसमी चटर्जी काफी गुस्से में आ गईं और मजाक करते हुए उन्होंने कहा कि वह उनका गला घोंटना चाहती थीं।
मौसमी ने मात्र 15 साल की उम्र में फिल्म निर्माता, संगीतकार और गायक हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी से शादी की थी। इस शादी के बाद, उनके पति और ससुर ने उन्हें भरपूर समर्थन और प्रोत्साहन दिया, जिससे वह अभिनय के क्षेत्र में सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँच पाईं। उनकी बॉलीवुड में पहचान फिल्म अनुराग (1972) से बनी थी। इसके बाद उन्होंने बेनाम, हमशक्ल, रोटी कपड़ा और मकान, स्वर्ग नरक, माँग भरो सजना और प्रेम बंधन जैसी हिट फिल्मों में काम किया। उनकी इस सफलता ने उन्हें उस दौर की सबसे अधिक पैसे कमाने वाली अभिनेत्री बना दिया था।
मौसमी ने कभी छिपा कर नहीं कहा कि उन्हें दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना पर गहरा क्रश था। उन्होंने खुल कर यह स्वीकार किया था कि उनका आकर्षण खन्ना के आकर्षक रूप-रंग के लिए था, और वह उन्हें बेहद पसंद करती थीं। हाल के सालों में, मौसमी चटर्जी ने पीकू (2015) जैसी फिल्मों में कैमियो रोल भी किए, जिसमें वह अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई दीं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.