Mohan Yadav On Sholay: बॉलीवुड फिल्म ‘शोले’, एक ऐसी फिल्म है जिसको रिलीज हुए 50 साल हो चुके हैं. लेकिन यह फिल्म आज भी लोगों की जहन में है.अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की भूमिका ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक ऐसी बात छेड़ दी है, जिसने लोगों के मन में कई सवाल पैदा कर दिए हैं. उन्होंने कहा क्या आपको शोले फिल्म कहीं शोले दिखा? इस सवाल ने लोगों के मन में संदेह पैदा कर दिया. लेकिन क्या आपको इसका जवाब पता है? नहीं ना तो जानिए सीएम मोहन यादव ने इसका क्या जवाब दिया.
क्या बोले मोहन यादव?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए एक सवाल पूछा. उन्होंने कहा, ‘आपने ‘शोले’ फिल्म देखी है? ‘शोले’ में शोले कहां है?’ इसके जवाब में सीएम ने खुद कहा, ‘इस फिल्म को देखनी की दृष्टि होनी चाहिए कि उसके टाइटल में वो कहां है, जिसकी बात की गई है. शोले के शोले तब है, जब ठाकुर उस डाकू को पकड़ता है, फिर डाकू ठाकुर के पूरे परिवार को खत्म कर देता है. इसके बाद ठाकुर अमिताभ-धर्मेंद्र को पकड़ते हैं और उस डाकू से बदला लेते हैं और कहते हैं वह आदमी उन्हें जिंदा चाहिए.’ अंत में सीएम मोहन यादव ने कहा कि ठाकुर के अंदर शोले था, जिसने उसे बदला लेने के लिए मजबूर किया. इसके बाद वो हंस पड़ते हैं.
फिल्म ‘शोले’ के बारे में
1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ ने भारतीय लोकप्रिय संस्कृति पर एक अमिट छाप छोड़ी है. शुरुआत में बॉक्स ऑफिस कमाई में बाद में रिलीज हुई फिल्मों से पीछे रह जाने के बावजूद, यह फिल्म सबसे अधिक देखी जाने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान ने शानदार भूमिका अदा की थी. फिल्म का निर्देशन रमेश शिप्पी ने किया था.