India News (इंडिया न्यूज़), Mrunal Thakur Marriage: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने अपनी कमाल की अदाकारी का जलवा बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक बिखेरा है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती है, अक्सर प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बनी रहती हैं। फैंस भी इन सेलेब्स से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी को जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं। अब मौजूदा समय में शादी की खबरों को लेकर मृणाल ठाकुर का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। एक साउथ एक्टर के साथ वेडिंग की खबरों की वजह से फिलहाल मृणाल लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई हैं।
क्या मृणाल ठाकुर करने जा रही हैं शादी?
आपको बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का नाम भी शादी की खबरों को लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में एक अवॉर्ड्स शो के दौरान साउथ सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर अल्लू अरविंद की वजह एक्ट्रेस की शादी खबरों को हवा मिली है। दरअसल, इस अवॉर्ड्स शो में अरविंद ने मृणाल ठाकुर को आशीर्वाद देते हुए कहा था, “मैं चाहता हूं मृणाल जल्द-जल्द से हैदराबाद में सेटल डाउन हो जाएं।”
इस बयान के सामने आने के बाद मृणाल ठाकुर की शादी को लेकर कयास तेजी से लगाए जाने लगे और ये चर्चा तेज होने लगीं की 31 साल की मृणाल ठाकुर किसी साउथ एक्टर को डेट कर रहीं हैं और जल्द ही वो उससे शादी कर हैदराबाद में बस जाएंगी। हालांकि, इस मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
टीवी के बाद बी टाउन में कर रहीं शानदार काम
एक टीवी एक्ट्रेस के बाद मृणाल ठाकुर ने बतौर बी टाउन एक्ट्रेस का शानदार सफर तय है। साल 2018 में आई फिल्म ‘लव सोनिया’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाली मृणाल ने अपने फिल्मी करियर के दौरान ‘सुपर 30, बाटला हाउस, तूफान, जर्सी, धमाका और सीता-रामम’ जैसी कई मूवीज में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है। इतना ही नहीं निर्माता करण जौहर की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में भी मृणाल ठाकुर अहम रोल में नजर आ चुकी हैं।
Read Also: