India News (इंडिया न्यूज़), Mukesh Ambani Advice To Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लिए बीता साल 2023 काफी अच्छा रहा है। संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के निर्देशन में बनी एक्शन फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की थी। इस फिल्म ने बतौर एक्टर रणबीर कपूर के करियर को बॉलीवुड में एक नया मुकाम मिला है। बता दें कि रणबीर कपूर को जनवरी में फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड एक्टर से नवाजा गया था। अब हाल ही में उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की मौजूदगी में एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

इस दौरान रणबीर कपूर ने अवॉर्ड स्वीकार करते हुए बताया कि मुकेश अंबानी ने उन्हें जिंदगी के तीन ऐसी सलाह दी हैं, जिन्हें वो हमेशा याद रखते हैं।

मुकेश अंबानी ने रणबीर कपूर को दी थी ये सलाह

यह भी पढ़े: Raghav Chadha संग शादी के बाद Parineeti Chopra के करियर पर पड़ा असर!, अपनी सिंगिंग के बारे में भी कही ये बात

आपको बता दें कि एक्टर रणबीर कपूर को ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ (Maharashtrian of the Year) सेरेमनी के दौरान हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मंच पर इस पुरस्कार को स्वीकार करते हुए रणबीर कपूर ने कहा, “मेरी जिंदगी के तीन सिंपल लक्ष्य हैं। पहला कि मैं अच्छा काम करूं, बड़ी विनम्रता से काम करूं। मुकेश भाई से मैंने बहुत प्रेरणा ली है, वह हमेशा मुझसे कहते हैं कि अपना सिर नीचे रखो और अपना काम करते रहो। सक्सेस को अपने दिमाग पर मत चढ़ने दो और फेलियर को कभी भी दिल से मत लगाओ। दूसरा एक अच्छा इंसान बनो, एक अच्छा बेटा, अच्छा पिता, अच्छा भाई और दोस्त बनो और तीसरा सबसे महत्वपूर्ण बात एक अच्छे नागरिक बनो।”

रणबीर कपूर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें बहुत गर्व हैं कि वह एक मुंबईकर हैं और इस तरह के पुरस्कार उनके लिए बहुत ही मायने रखते हैं।

यह भी पढ़े: Aditya Narayan Controversy: फोन फेंकने वाले छात्र ने आदित्य नारायण के कॉन्सर्ट की रात का बताया पूरा सच, इवेंट मैनेजर को बताया झूठा

साल 2024 में रणबीर कपूर के आने वाले ये बड़े प्रोजेक्ट्स

रणबीर कपूर के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो ‘एनिमल’ के बाद कई निर्देशक-निर्माताओं की पहली पसंद बन चुके हैं। वह ‘सांवरिया’ की रिलीज के 17 साल बाद एक बार फिर से संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहें हैं। वो लव एंड वॉर’ में दिखेंगे, जिसमें उनका साथ देंगे आलिया भट्ट और विक्की कौशल। इसके अलावा वह नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में भी काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: करण जौहर की Naadaniyan में रोमांस करते दिखेंगे Khushi Kapoor संग Ibrahim Ali Khan, ओटीटी पर होगी रिलीज