India News (इंडिया न्यूज़), Mumbai Diaries Season 2 Teaser OUT, दिल्ली: ओटीटी पर जाने माने शो में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आने वाला शो मुंबई डायरीज भी टॉप पर आता है। इस वेब प्रोजेक्ट को 2021 में रिलीज किया गया था और रिलीज के कुछ समय बाद ही ऑडियंस द्वारा से काफी पसंद किया गया। वही हाल ही में इसकी सेकंड सीजन के आने के अनाउंसमेंट कर दी गई है। जिसका इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि शो की रिलीज डेट को भी अनाउंस कर दिया गया है।
मुंबई डायरीज सीजन 2 का टीजर हुआ रिलीज
मुंबई डायरीज की टीम ने आज फैंस को सरप्राइज देते हुए मुंबई डायरीज सीजन 2 का टीजर रिलीज कर दिया है और एक बार फिर से टीचर ने सबकी आंखों को अपनी तरफ रोक दिया है। बता दे कि इस वक्त प्रोजेक्ट को निखिल आडवाणी द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इसमें पिछले सीजन की स्टार कास्ट जिसमें कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी को ही रखा गया है।
कब होगा वेब प्रोजेक्ट रिलीज
वेब प्रोजेक्ट के रिलीज डेट की बात की जाए तो इस प्रोजेक्ट को एम्मे एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है और 6 अक्टूबर को अमेजॉन प्राइम पर इसका प्रीमियर किया जाएगा। इसके साथ ही बता दे कि इस मेडिकल ड्रामा को मोनिशा अडवाणी और मधु भोजवान द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
मुंबई डायरीज की सेकंड सीजन में क्या है खासियत
रिपोर्टों के मुताबिक, दूसरा सीज़न बॉम्बे जनरल अस्पताल के फिजिशियन, ट्रेनी और कर्मचारियों पर केंद्रित होगा, क्योंकि वे आतंकवादी हमलों और उनके बाद के व्यक्तिगत संघर्षों से निपटते हैं, जो इसे मुंबई बाढ़ के कारण हुई तबाही के खिलाफ दिखाया गया था। जटिल रूप से बनी इस कहानी में मानवीय भावना और दृढ़ता की एक मनोरंजक कहानी को दिखाया जाएगा।
निखिल आडवाणी ने शो को बताया मेडिकल ड्रामा
इसके अलावा, डायरेक्ट निखिल आडवाणी ने साझा करते हुए कहा, ”मुंबई डायरीज़ एक जटिल रूप से बुना गया मेडिकल ड्रामा है जो हमारे फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और चिकित्सा समुदाय के नायकों के परीक्षणों और जीत की पड़ताल करता है। मुंबई डायरीज़ 26/11 को मिले जबरदस्त प्यार और प्रशंसा के बाद, हमने इस सीज़न में अपने नायकों के लिए दांव बढ़ा दिया है क्योंकि उन्हें उन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जो सभी मोर्चों पर उनकी परीक्षा लेंगी।”
पहले सीजन में क्या थी खासियत
2021 में रिलीज़ हुई मुंबई डायरीज़ का पिछला सीज़न 2008 के मुंबई हमलों पर आधारित था, जिसमें 26 नवंबर, 2008 की भयावह रात को बॉम्बे जनरल अस्पताल के कर्मचारियों और उनके संघर्षों की कहानी पेश की गई थी। ताज महल पैलेस होटल में हुआ और पत्रकार ने उन सभी को कवर करने का प्रयास किया।
ये भी पढ़े:
- 96th Oscars Awards: मलयालम फिल्म ‘2018- एवरीवन इज ए हीरो’ ऑस्कर में भारत कि तरफ से बनी ऑफिशल एंट्री
- IND vs AUS live Update: ऑस्ट्रेलिया-इंडिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला, डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने की पारी…
- Radhaswami Satsang Bhawan Breaking News : राधास्वामी सत्संग भवन अतिक्रमण मामले में हाईकोर्ट ने यथास्थिति कायम रखने का दिया निर्देश, जानें कब है अगली…