India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Police Action on Uorfi Javed Fake Arrest Video: एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अक्सर अपनी अतरंगी ड्रेसिंग और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वो अक्सर अपने फैशन स्टाइल को फैंस के साथ शेयर करती है और ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में काफी वायरल होते है। उर्फी जावेद के फैंस इन वीडियो को पसंद करते है, जो वहीं कुछ लोग ट्रोल भी कर देते है। अब ऐसा ही एक बार फिर हुआ, लेकिन इस बार उर्फी जावेद के वीडियो ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया है।
जी हां, हाल ही में एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपनी एक फेक अरेस्ट वीडियो बनाई थी, जिसमें उन्हें उनके अतरंगी और छोटे कपड़ों के लिए पुलिस गिरफ्तार करके थाने ले जाती दिख रही थी। इस वीडियो पर अब सच में मुंबई पुलिस ने एक्शन लिया है और उर्फी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है। उर्फी के इस फेक अरेस्ट वायरल वीडियो का एक ब्लर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने कैप्शन में लिखा, “सस्ते प्रचार के लिए कोई देश के कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता! अश्लीलता के मामले में मुंबई पुलिस के कथित तौर पर एक महिला को गिरफ्तार किए जाने का वायरल वीडियो सच नहीं है।”
मुंबई पुलिस ने इसके आगे लिखा, “सिम्बल और वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, भ्रामक वीडियो में शामिल लोगों के खिलाफ ओशिवारा पीएसटीएन में धारा 171, 419, 500, 34 आईपीसी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है, फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार है और वाहन भी जब्त कर लिया गया है।”
बता दें कि एक्ट्रेस उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दो महिला पुलिसकर्मी उन्हें अपने साथ थाने चलने के लिए कहती हैं। इसपर उर्फी उनसे अपना जुर्म पूछती हैं तो फेक पुलिसकर्मी उन्हें कहती हैं कि वो उनके छोटे कपड़े पहनने की वजह से उन्हें लेकर जा रही हैं। इसके बाद वो उर्फी को गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले जाती हैं। ये वीडियो उर्फी ने पब्लिसिटी के लिए बनवाया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने वर्दी का अपमान करने के इल्जाम में उनपर कार्रवाई की है।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: झालावाड़ के विष्णु प्रसाद ने अपनी अंतिम सांस के बाद भी…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में…
India News (इंडिया न्यूज), Thak-Thak Gang News: दिल्ली से लेकर पंजाब तक कुख्यात 'ठक ठक'…
India News (इंडिया न्यूज), National Children Award: पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड के सुदूर गांव…
Russia Ukraine War: यूक्रेन में साल 2015 में एक टीवी सीरियल रिलीज हुआ था। इसका…
Reason Of Duryodhana Death: दुर्योधन की जांघ तोड़ने के पीछे भीम की प्रतिज्ञा थी।