India News (इंडिया न्यूज़), Anurag Dobhal-Munawar, दिल्ली: बिग बॉस 17 और यूट्यूबर अनुराग डोभाल इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। यूके राइडर का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें उन पर हमला होता नजर आ रहा है। वीडियो में अनुराग कार के अंदर बैठे हुए हैं। वही बाहर खड़े लोग कार को घेरने की कोशिश कर रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अंदेशा लगाया था कि मुनव्वर फारूकी के फैंस में अनुराग पर हमला किया था।

  • अनुराग डोभाल ने हमले की बताई सच्चाई
  • इस कारणण लोगों ने था घेरा

Tanvi The Great का शेड्यूल हुआ पूरा, Anupam Kher ने की टीम की तारीफ – Indianews

मुनव्वर और अनुराग में चलता है झगड़ा

जैसा कि बिग बॉस के फैंस जानते होंगे कि अनुराग डोभाल और मुनव्वर फारूकी की कभी भी नहीं मानी दोनों बिग बॉस के घर से ही लड़ते हुए आ रहे हैं। वह एक दूसरे के खिलाफ ही रहते हैं। वही शो से बाहर आने के बाद भी सोशल मीडिया पर दोनों की जम के कहा सुनी होती रहती थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुनव्वर के फैंस पर अनुराग पर हमला करने का आरोप लगाया गया, लेकिन अब अनुराग ने इस वीडियो की सच्चाई सामने ला दी है।

हनीमून फ्लाइट पर Aishwarya-Abhishek के साथ हुई थी ये घटना, सफर में हैरान रही थी एक्ट्रेस – Indianews

अनुराग ने बताई वायरल वीडियो का सच

वायरल वीडियो की सच्चाई बताते हुए अनुराग ने इस बात से इनकार किया कि उन पर हमले की कोशिश मुनव्वर के फैंस द्वारा की गई है। हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया की वायरल वीडियो उनके लेटेस्ट ब्लॉग के दौरान का है। यूके राइडर ने यह कहा, “मैं यमुनानगर एक इवेंट के लिए गया था, वह वीडियो उसी के दौरान का है, वीडियो में मुझे मेरे फैंस ने घेर लिया था” अनुराग ने बताया कि यह एक मीटअप था जो सोशल मुद्दों और रोड सेफ्टी के लिए रखा गया था। यहां पर सभी राइटर आए थे। इस बीच वहां पर फैंस पहुंच गए और उन्होंने पूरे हाईवे को ब्लॉक कर दिया।