मनोरंजन

Gadar 2: म्यूजिक कम्पोजर उत्तम सिंह ने गदर के फिल्म मेकर्स पर लगाए बड़े आरोप, डायरेक्टर ने जताई हैरानी

India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2दिल्लीइस साल की चर्चित फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर सभी को हैरान कर दिया है। वहीं फिल्म के मेकर्स भी फिल्म की सक्सेस की खुशी का जश्न मना रहे है। वहीं जश्न के बीच फिल्म में इस्तेमाल किए गए सॉन्ग्स के कंपोजर उत्तम सिंह ने मेकर्स पर कई आरोप लगाए हैं। उत्तम सिंह का कहना है कि फिल्म में जिन गीतों का इस्तेमाल कियी गया है वह सब उनके ओरिजनल गीत है। लेकिन फिल्म के मेकर्स ने इसके लिए उन्हें कोई क्रेडिट नहीं दिया था। वहीं इन आरोपों के सामने आने के बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हैरानी जताते हुए बात की है। ऐसे में फिल्म में म्यूजिक कंपोज करने वाले मिथुन ने भी सच बताया है।

उत्तम सिंह के आरोपों से अनिल शर्मा ने जताई हैरानी

बता दें की अनिल शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए उत्तम सिंह के लगाए आरोपों पर हैरानी जताई है। इसको लेकर उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें सारे गाने दिखाए थे। मुझे हैरानी है कि उन्होंने अब ऐसा स्टेटमेंट दिया है। तकनीकी रूप से, राइट्स लेबल के पास थे। मेरा और उत्तम जी का दिल का रिश्ता है और ये सब सुनकर मुझे बहुत हैरानी है। मैं तो अभी-भी विश्वास नहीं कर सकता। अब मुझे इस बारे में पता चला है तो मैं उनसे जरूर इस बारे में बात करूंगा”

मिथुन ने भी दी सच की सफाई

इसपर गदर 2 के म्यूजिक कंपोजर ने बात करते हुए कहा, “गाने के राइट्स लेबल के पास हैं और टेक्निकल रूप से, गाने को दोबारा बनाने के लिए ओरिजनल म्यूजिक कम्पोजर की परमिशन की आवश्यकता नहीं है, लेकिन मैंने मेकर्स से कहा था कि वह पहले ओरिजनल क्रिएटर से बात करें और ये सुनिश्चित करें कि उन्हें क्रेडिट दिया जाएगा। अनिल शर्मा ने मुझसे कहा था कि उन्होंने ओरिजनल क्रिएटर से बात की है और उन्हें उनका काम दिखाया है। मुझे यही बताया गया था कि उत्तम जी को मेरा काम पसंद आया, जो भी मैंने किया था।

इसलिए मुझे आश्चर्य हो रहा है कि अब इस तरह की बातें क्यों हो रही हैं। मेरे पास तो ओरिजनल म्यूजिक की भरमार है और मुझे तो मजा आता है। अनिल जी ही मेरे पास गदर 2 का कॉन्सेप्ट लेकर आए थे और वो गानों को रीक्रिएट करना चाहते थे क्योंकि मेकर्स ने कहा कि फिल्म को क्रिएटिविटी की जरूरत है। जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मैं समझा कि इन दो गानों के बगैर फिल्म की कहानी नहीं कही जा सकती। फिर, एक कलाकार के रूप में मैंने उदित नारायण के गायन, आनंद बख्शी साहब की कविता, साथ ही उत्तमजी के संगीत को बरकरार रखकर साथी कलाकारों के प्रति सम्मान दिखाया। फिर जब मूवी शुरू होती है तो उत्तम जी और बक्शी साब का जिक्र होता है। गदर 2 की रिलीज के पहले एक सक्सेस मीट रखी गई थी उड़ जा काले कावा के लिए। उसमें उत्तम जी को न्यौता दिया गया था लेकिन वो नहीं आए थे”

उत्तम सिंह ने लगाया बड़ा आरोप

इस बीच उत्तम सिंह ने फिल्म के मेकर्स ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘लिरिक्स और मेलोडी की वजह से, ये गाने तो ऐसे हैं कि अगर कोई ढोलक लेकर भी बजा देगा तो भी हिट होंगे। वो मुझे क्रेडिट दे सकते थे लेकिन क्रेडिट देना तो छोड़िए, बताना भी जरूरी नहीं समझा कि वो मेरे गानों को गदर 2 में इस्तेमाल कर रहे हैं और न सिर्फ गाने, पूरी फिल्म में मेरा लिखा ओरिजनल बैकग्राउंड म्यूजिक यूज हुआ है। मान मर्यादा बहुत बड़ी चीज होती है और हिंदुस्तान में इसकी बहुत वैल्यू है।

इन्होंने न मान रखा, ना मर्यादा रखी। क्रिएटिव राइट्स बहुत बड़ी चीज होती है. दुनिया भर में, ये बहुत बड़ी चीज है। ये अनिल शर्मा की बहुत बुरी बात है। हम जब किसी का काम यूज करते हैं, तो हमारा फर्ज बनता है कि हम उससे पूछें तो सही। कम से कम पूछना तो चाहिए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा। लोग कह रहे हैं कि यही दो गाने चल रहे हैं। मुझे बड़ी खुशी होती अगर आप नया काम करते। मैं किसी के बारे में कुछ गलत नहीं बोल रहा। मैं सिर्फ सच्चाई और फैक्ट्स बता रहा हूं। अगर लोग मेरे पास बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए आएंगे तो मैं कम्पोजर से एक लेटर मांगूंगा, जिसमें किसी फिल्म में बतौर बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए काम करने की परमिशन हो। ये हमारे हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री का कल्चर है. बॉलीवुड ने ये सब खत्म कर दिया है”

 

ये भी पढ़े: जाह्नवी ने शेयर किया पहले प्यार का किस्सा, फिलहाल कर रही है इसे डेट

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Share
Published by
Simran Singh

Recent Posts

‘3-4 झापड़ धरने चाहिए’, SDM थप्पड़कांड पर हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान, कहा- ‘मेरा वाला काम नरेश ने कर दिया’

India News RJ(इंडिया न्यूज), Naresh Meena Case Update: राजस्थान में नरेश मीना द्वारा एसडीएम को…

4 mins ago

‘तकनीकी विशेषज्ञ था कुंभकरण, 6 महीने सोने की बात झूठ’: यूपी की राज्यपाल के इस दावे से हिल गई पूरी दुनिया

India News UP(इंडिया न्यूज), Anandiben patel on Kumbhakaran: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने…

29 mins ago

Jodhpur: जोधपुर के अस्पताल के वार्ड में लगी आग, जांच कमेटी बनी

India News (इंडिया न्यूज),Jodhpur Fire News: जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रविवार (17 नवंबर)…

36 mins ago