19
Bigg Boss Contestant 16 Priyanka Choudhary on Weight Loss: बिग बॉस (Big Boss) भारत का एक लोकप्रिय शो है. शो में जितने भी कंटेस्टेट्स जाते है उन्हें हर चीज एक लिमेटेड तौर पर मिलती है और उन्हें इतने ही चीजों के साथ शो में गुजारा करना पड़ता है. कई बार किसी टास्क में अगर कंटेस्टेट्स को कम पॉइट्स मिले तो इसका खामियजा उन्हें अपनी लिमेटेड राशन से चुकना पड़ता है और उन्हें खाने की चीजें इतनी कम मिलती है, जिससे उनका वजन भी कम हो जाता है. इस दिक्कतों का सामना बिग बॉस 16 की कंटेस्टेट्स और उड़ारियां फेम एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी के साथ हुआ. बिग बॉस में उन्हें कम खाना खाने के कारण उनका वजन काफी हद तक कम हुआ. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें पूरी बात.
प्रियंका चौधरी का वजन क्यों कम हुआ?
प्रियंका फिलहाल एकता कपूर के शो ‘नागिन’ सीज़न 7 में नजर आ रही हैं. वह लंबे समय बाद स्क्रीन पर लौटी हैं. यह एक्ट्रेस का ‘बिग बॉस’ सीज़न 16 के बाद पहला टीवी शो है. प्रियंका ने बताया कि सलमान खान के शो के बाद उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनका काफी वजन कम हो गया था.
सर्जरी के बाद प्रियंका को कम लगती थी भूख
सर्जरी के बाद उनकी भूख कम हो गई और वह और भी पतली हो गईं. प्रियंका का कहना है कि इस दौरान उन्हें बॉडी शेमिंग का दर्द झेलना पड़ा. एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा. मैं बिग बॉस में बहुत पतली हो गई थी और पिछले साल मेरी सर्जरी हुई थी. उसके बाद मैं पूरे साल दवाइयों पर थी. उन दवाइयों की वजह से मेरी भूख कम हो गई, इसलिए मेरा वजन कम होता गया.
उस समय, जब मेरा वज़न कम हो रहा था, लोग मुझसे कहते रहते थे कि कुछ खा लो और मैं मन ही मन सोचती थी कि अरे, तुम्हें पता भी है कि मैं किस दौर से गुजर रही हूं? इसीलिए मैं हमेशा कहती हूं, कभी किसी के लुक्स या वजन पर कमेंट न करें. अगर आप उनकी तारीफ नहीं कर सकते, तो बस चुप रहें, कुछ न कहें.
बिग बॉस के अलावा प्रियंका के शो
यह बताना ज़रूरी है कि ‘नागिन 7’ से पहले और ‘बिग बॉस 16’ के बाद, प्रियंका ने ‘दस जून की रात’ नाम की एक मिनी-सीरीज़ में काम किया था, जिसे एकता कपूर ने ही प्रोड्यूस किया था. इस सीरीज में वह तुषार कपूर के साथ नजर आई थीं. हालांकि, यह सीरीज़ ज़्यादा पॉपुलर नहीं हुई. अब प्रियंका ‘नागिन’ जैसे हिट शो से जुड़ी हैं। देखते हैं कि क्या वह इसमें चमक पाएंगी.