प्रियंका चौधरी का वजन क्यों कम हुआ?
प्रियंका फिलहाल एकता कपूर के शो ‘नागिन’ सीज़न 7 में नजर आ रही हैं. वह लंबे समय बाद स्क्रीन पर लौटी हैं. यह एक्ट्रेस का ‘बिग बॉस’ सीज़न 16 के बाद पहला टीवी शो है. प्रियंका ने बताया कि सलमान खान के शो के बाद उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनका काफी वजन कम हो गया था.
सर्जरी के बाद प्रियंका को कम लगती थी भूख
उस समय, जब मेरा वज़न कम हो रहा था, लोग मुझसे कहते रहते थे कि कुछ खा लो और मैं मन ही मन सोचती थी कि अरे, तुम्हें पता भी है कि मैं किस दौर से गुजर रही हूं? इसीलिए मैं हमेशा कहती हूं, कभी किसी के लुक्स या वजन पर कमेंट न करें. अगर आप उनकी तारीफ नहीं कर सकते, तो बस चुप रहें, कुछ न कहें.