ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Israel-Hamas War: नागिन फेम एक्ट्रेस Madhura Naik ने हमले में खोया परिवार, बच्चों के सामने ही बहन और बहनोई को मारा

Israel-Hamas War: नागिन फेम एक्ट्रेस Madhura Naik ने हमले में खोया परिवार, बच्चों के सामने ही बहन और बहनोई को मारा

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 10, 2023, 9:23 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Israel-Hamas War: नागिन फेम एक्ट्रेस Madhura Naik ने हमले में खोया परिवार, बच्चों के सामने ही बहन और बहनोई को मारा

Naagin Actress Madhura Naik Video on Israel-Hamas War

India News (इंडिया न्यूज़), Naagin Actress Madhura Naik Video on Israel-Hamas War: टीवी इंडस्ट्री की नागिन फेम एक्ट्रेस मधुरा नायक (Madhura Naik) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस मधुरा नायक के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर किया है कि उन्होंने इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) में अपने परिवार के लोगों को खो दिया है।

मधुरा ने वीडियो शेयर कर दर्द किया बयां

आपको बता दें कि मधुरा नायक ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मधुरा नायक इजरायल का सपोर्ट कर रही हैं और परिवार को खोने का दर्द बयां कर रही हैं। मधुरा नायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने काफी इमोशनल होते हुए कहा, “मैं मधुरा नायक, भारत में जन्मी यहूदी हूं। भारत में हम सिर्फ 3000 हैं। 7 अक्टूबर से पहले अपने परिवार में से हमने एक बेटी और बेटा को खो दिया।”

बच्चों के सामने ही परिवार को मारा

मधुरा नायक ने आगे कहा, “मेरी बहन ओडाया और उसके पति को मार दिया गया, वो भी उनके दो बच्चों के सामने, जो दुख और तकलीफ मेरी फैमिली इस समय फेस कर रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। आज इजरायल दर्द में है, हमास की आग में बच्चे, महिलाएं और बूढ़े जल रहे हैं।”

इजरायल के सपोर्ट में उतरी एक्ट्रेस

इसके आगे मधुरा ने कहा, “महिला, बच्चे, बूढ़े और कमजोर को टारगेट किया गया। कल मैंने अपनी बहन और उसके पति व बच्चों की तस्वीर शेयर की थी, ताकि दुनिया हमारा दर्द देखे और मैं ये देख हैरान हूं कि फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा कैसा चला रहे हैं। मैं बताना चाहती हूं कि ये प्रो फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा इजरायल के लोगों को किलर्स की तरह दिखाना चाहते हैं। ये सही नहीं है। खुद का बचाव करना आतंक नहीं है।”

 

Read Also: Israel-Hamas War: टीवी के फेमस ढोलक वादक इजरायल से लौटे, बयां किया भयावह अनुभव (indianews.in)

Tags:

Israel Hamas War

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT