संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
India News (इंडिया न्यूज), Naga Chaitanya Delete Photos Ex Wife Samantha Ruth Prabhu: साउथ स्टार कपल नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अब साथ नहीं हैं। बता दें कि दोनों ने 7 साल की डेटिंग के बाद शादी की थी, जो सिर्फ 4 साल चली। अब चैतन्य सामंथा को तलाक देकर दोबारा शादी करने जा रहें हैं। दरअसल, नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) से शादी करेंगे। इससे पहले नागा चैतन्य ने एक बड़ा फैसला लिया, जिसे सुनकर फैंस हैरान रह जाएंगे। नागा चैतन्य ने अपनी पहली पत्नी सामंथा के साथ फोटोज डिलीट कर दी हैं।
आपको बता दें कि नागा चैतन्य ने शादी से पहले अपने सोशल मीडिया को साफ कर दिया है। शोभिता के साथ जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने अपनी पहली पत्नी के साथ की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। नागा ने सामंथा से जुड़ी हर याद को मिटा दी है।
नागा चैतन्य ने तलाक के बाद सामंथा से जुड़ी सारी पोस्ट डिलीट कर दी थीं। लेकिन एक फोटो ऐसी थी जो बची हुई थी। दरअसल, यह एक फिल्म से जुड़ा पोस्टर था। इसमें साउथ के इस कपल की कार रेसिंग की फोटो थी, जिसे लेकर यूजर्स नागा को ट्रोल कर रहे थे। शोभिता से सगाई के बाद चैतन्य को सामंथा की इस फोटो के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। फोटो के कैप्शन में लिखा था, “थ्रोबैक, मिसेज और गर्लफ्रेंड।” फैन्स ने उनसे इसे भी डिलीट करने को कहा तो आखिरकार उन्होंने अब अपने इंस्टा हैंडल से यह आखिरी फोटो भी डिलीट कर दी है।
नागा चैतन्य ने दो साल के अफेयर के बाद इसी साल अगस्त में शोभिता धुलिपाला से सगाई की थी। दोनों के बीच 2021 से डेटिंग की अफवाहों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था। अब वे खुलकर सामने आ गए हैं।
नागा चैतन्य ने अपनी पहली पत्नी सामंथा रुथ प्रभु को 7 साल तक डेट किया। कपल के बीच गहरा प्यार था और दोनों ने 2017 में गोवा में धूमधाम से शादी की थी। यह साथ में की गई सबसे आलीशान शादी थी। हिंदू रीति-रिवाजों के अलावा दोनों ने क्रिश्चियन वेडिंग भी की थी। फिर दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए और चार साल में बात तलाक तक पहुंच गई। सामंथा ने चैतन्य पर धोखाधड़ी और छल करने का आरोप लगाया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.