India News (इंडिया न्यूज़), Sakshi Pradhan Hollywood Dubbed, दिल्ली: नागिन सीरियल लोग के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। वही नागिन 3 की एक्ट्रेस साक्षी प्रधान जल्दी हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। बता दे कि उपन्यासकार काजी अनवर हुसैन द्वारा लिखित मसूद राणा उपन्यासों पर बेस्ड फिल्म ‘एमआर-9’ के साथ हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस मूवी को अमेरिका और बांग्लादेश में शूट किया जा रहा है।
साक्षी प्रधान ‘MR-9’ में त्रिपुरा लिबरेशन फ्रंट से सीक्रेट एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे। साक्षी प्रधान हॉलीवुड स्टार माइकल जे व्हाइट और फ्रैंक ग्रिलो के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली है। वहीं इसके साथ ही वह बहुत एक्साइटिड भी हैं।
बता दें कि साक्षी प्रधान को हॉलीवुड डेब्यू के बारे में जब पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि “हॉलीवुड स्टारडम की मेरी जर्नी किसी परिकथा से कम नहीं है। सोशल मीडिया के लिए मेरी दीवानगी पर एक अमेरिकी बांग्लादेशी डायरेक्टर का ध्यान गया, उन्होंने इस बेहद एक्साइमेंट वाले प्रोजेक्ट के लिए मुझसे कॉन्टेक्ट किया । इससे पहले कास्टिंग डायरेक्टर मोनिका ने मेरी फिल्में और काम को देखा था”
साक्षी ने बताया कि “मैंने पहली नज़र में भांप लिया था ये प्रपोज़ल बहुत अच्छा था । हालांकि मुझे अपनी किस्मत पर भरोसा नहीं हो रहा था । वह महज पंद्रह दिनों में एक सोशल मीडिया शख्सियत से हॉलीवुड एक्ट्रेस का सफर तय कर चुकी थी। उन्होंने कहा, “मैं अभी भी कभी-कभी इस पर भरोसा नहीं कर पाती हूं । यह एक सपने के सच होने जैसा है।” फिल्म की ट्रेलर का प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में रिलीज होगा।
साक्षी के काम के बारे में बात करें तो उन्होंने बिग बॉस 4 में पार्टिसिपेट किया था। इसके अलावा नागिन 3 के जरिए वे घर-घर में पहचानी जाने लगी थी।
ये भी पढे़: ‘द केरला स्टोरी’ की अदा जल्द आने वाली है नई फिल्म में नजर, पुलिस वाली बनकर गिराएगी कहर
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…