Live
Search
Home > मनोरंजन > आज थिएटर पर आतंक मचाने वाली थी Akhanda 2! रिलीज से पहले ही पूरे इंडिया में कैंसिल सभी शोज! कानूनी पचड़े में फंसे मेकर्स

आज थिएटर पर आतंक मचाने वाली थी Akhanda 2! रिलीज से पहले ही पूरे इंडिया में कैंसिल सभी शोज! कानूनी पचड़े में फंसे मेकर्स

Akhanda 2 Premiere Shows Canceled Across India: साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म अखंडा 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, इस शो के रिलीज को रोक दिया गया है और मेकर्स कानूनी पचड़े में फंसे गए हैं. आइये जानते हैं पूरा मामला.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 5, 2025 14:45:58 IST

Akhanda 2 Release Postponed: साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म “अखंडा 2” रिलीज से पहले ही काफी ज्यादा सुर्खियों में थी. यह फिल्म साल 2021 में आई अखंडा का सीक्वल है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे. फिल्म “अखंडा 2” आज 5 दिसंबर शुक्रवार के लिए सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाली थी,लेकिन अब इस फिल्म से जोड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. खबरे हैं कि फिल्म “अखंडा 2” की रिलीज पर कुछ कारणों की वजह से अभी रोक लगा दी गई है. खबरे यह भी बताई जा रही है कि मेकर्स कानूनी पचड़े में फंसे गए हैं, जिसकी वजह से रिलीज डेट को टाल दिया गया है

कैंसिल हुए फिल्म अखंडा 2 के प्रीमियर शोज

फिल्म “अखंडा 2 के मेकर्स ने प्रीमियर शोज को कैसिंल करने की आधिकारिक जानकारी भी साझा की है. गुरुवार शाम को प्रोडक्शन हाउस 14 रील्स प्लस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऑफिशियल x हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट शेयर किया गया है, जिसमें एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि कुछ तकनीकी परेशानियों के कारण फिल्म के पेड प्रीमियर्स कैंसिल कर दिए गए हैं. शेयर किये गए पोस्ट में उन्होंने लिखआ, ‘आज निर्धारित अखंडा 2 के प्रीमियर्स तकनीकी समस्याओं के कारण रद्द कर दिए गए हैं. हमने ऐसा ना होने के लिए अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ बातें हमारे कंट्रोल से बाहर थीं. असुविधा के लिए हम सभी से क्षमा चाहते हैं.’ ऐसा सिर्फ इंडिया में ही हुआ है, हालांकि, विदेशों में प्रीमियर आज तय शेड्यूल के हिसाब से होंगे.” फिल्म रिलीज की डेट आगे बढ़ाने की वजह यह भी बताई जा रही है कि मेकर्स (Akhanda 2 Makers In Legal Trouble) कानूनी पचड़े में फंसे गए हैं, जिसकी वजह से रिलीज डेट को टाल दिया गया है.

फिर कानूनी पचड़े में फंसे फिल्म अखंडा 2 के मेकर्स

कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म अखंडा 2 (Akhand 2) की रिलीज डेट को पोस्टपोन करने का फैसला मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है. कहा जा रहा है कि ईरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड द्वारा दायर की गई अपील के बाद फिल्म अखंडा 2 के प्रीमियर पर रोक लगा दी गई है. यह मामला काफी लंबे समय से चल रहा है, जो पहले के एक मध्यस्थता निर्णय  से संबंधित है.  ईरोस का दावा है कि  14 रील्स प्लस एलएलपी मूलतः 14 रील्स एंटरटेनमेंट का ही निरंतर रूप है और बकाया राशि का निपटारा किए बिना रिलीज की अनुमति देने से प्रमोटर्स को वित्तीय दायित्वों से बचते ही लाभ कमाने का अवसर मिल जाएगा. इसका फैसला ईरोस के पक्ष में गया था और कंपनी को लगभग 28 करोड़ के साथ 14 प्रतिशत ब्याज का अधिकार मिलना था. कोर्ट का आदेश है है कि जब तक बकाया राशि नहीं दी जाती है, तब तक फिल्म अखंड 2 को किसी भी सिनेमाघरों में, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर या किसी भी सैटेलाइट प्रसारण के माध्यम से रिलीज नहीं किया जा सकता है.

धुरंधर और अखंडा 2 का होता थिएटर पर क्लैश 

 बता दें कि आज सिनेमाघरों में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म “धुरंधर” (Dhurandhar)  रिलीज हुई है, और अगर आज नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंडा 2 रिलीज होती, तो थिएटर पर दोनों (Dhurandhar Vs Akhand 2) का मुकाबला देखने लायक होने वाला था, क्योंकि दोनों फिल्मों को लेकर ही सोशल मीडिया पर तगड़ा बज बना हुआ था फैंस दोनों फिल्मों के लिए बेहद एक्साइटेड थे. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर आपको साउथ और बॉलीवुड (South Vs Bollywood) का शानदार मुकाबला आपको देखने को मिलता. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?