India News (इंडिया न्यूज़), Naseeruddin Shah review RRR, दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा का विषय बन ही जाते है। ऐसे में वह फिल्मों को लेकर भी अपनी राय सामने रखते रहते है और हाल में ही उन्होंने ‘आरआरआर’ और ‘पुष्पा’ को लेकर दर्शको को कहा कि उन्होंने इन दोनों फिल्मों को देखने की कोशिश की थी लेकिन वह नहीं देख पाए, पर दूसरी तरफ उन्होंने मणिरत्नम की तारीफ की और बताया कि उन्होंने फिल्म देखी है। इस टिप्पणी से पहले नसीरुद्दीन ने गदर 2 को लेकर भी अपनी राय सामने रखी थी।

‘यंग जेनेरेशन पर बहुत भरोसा है’

मीडिया को दिे अपने एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘रामप्रसाद की तेरहवीं और गुलमोहर जैसी छोटी फिल्मों को उनकी जगह मिलेगी, मुझे पूरा यकीन है क्योंकि मुझे यंग जेनेरेशन पर बहुत भरोसा है। वे बहुत ज्यादा डेवेलप्ड हैं और उन्हें बहुत नॉलेज हैं। थ्रिल के अलावा मैं इमैजिन नहीं कर सकता कि आपको और क्या मिलेगा’

मणिरत्नम के तारीफों के बाधें पुल

बातचीत को आगे बढ़ाते हुए नसीरुद्दीन शाह ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने ‘आरआरआर’ देखने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं देख सके। इसके साथ ही उन्होंने ‘पुष्पा’ भी देखने की कोशिश की, लेकिन वह इसको भी नहीं देख पाए। इसके अलावा एक्टर ने मणिरत्नम की फिल्म देखी और उनके लिए कहा कि वह बहुत अच्छे फिल्म मेकर हैं और उनका कोई एजेंडा नहीं है। वे थ्रिल या आपके अंदर छिपे इमोशन्स को बढ़ावा देने के अलावा कुछ और नहीं सोच सकते। इन्हें देखने के बाद अक्सर एक खुशी का एहसास होता है जो कई दिनों तक बना रहता है। मैं सोच नहीं कर सकता, मैं ऐसी फिल्में देखने कभी नहीं जाऊंगा।

कश्मीर फाइल्स को लेकर कही ‘इस तरह की फिल्म को देखना परेशानी की बात’

इस बयान से पहले नसीरुद्दीन शाह ने विवेक अग्निहोत्री की कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा था कि इस तरह की फिल्मों को इतना पसंद किया जाना परेशानी की बात है। इसपर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा ‘द केरला स्टोरी’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्में नहीं देखी हैं। लेकिन उन्हें पता है कि वे किस बारे में हैं। यह परेशान करने वाली बात है कि ‘कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में इतनी लोकप्रिय हैं।

 

ये भी पढ़े: