संबंधित खबरें
Allu Arjun को सजा देने के चक्कर में उनके 2 बच्चों के साथ हुआ पाप, 6 हैवानों की करतूत सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
India News (इंडिया न्यूज़), National Awards, दिल्ली: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में जहां आलिया और कृति को बेस्ट एक्ट्रेस तो वहीं अल्लू अर्जुन को बेस्य एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं इसकी खुशी को सभी एकट्रर्स ने अपने सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ शेयर किया तो आर माधवन भी उनसे पीछे नहीं थे। क्योकि आर माधवन कि फिल्म ने भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के इवेंट में चार चांद लगाते हुए कई पुरस्कारों को अपने नाम किया। ऐसे में अब एक्टर ने अपनी खुशी को फैंस के साथ साझा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
बता दें कि आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट ने मंगलवार को दिल्ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता। फिल्म के बारं में बता तो इसमें अभिनेताा ने अभिनय किया और अपनी पत्नी सरिता बिरजे के साथ मिलकर इसका डेमोंसट्रेशन और इसको बनाया। जिसकी एक तस्वार को इंस्टाग्राम पर माधवन और सरिता बिरजे ने एक साथ पोस्ट किया।
साथ ही इसे कैप्शन दिया, “पूरी रॉकेट्री टीम और हमारी ड्रीम फिल्म रॉकेट्री का समर्थन करने वाले हर व्यक्ति को दिल से धन्यवाद। इस यात्रा के लिए हमारी ईमानदारी से कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं, जो बेस्ट पुरस्कार जीतने के साथ सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान तक पहुंच गया है।” 69वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में फ़िल्म।”
इसके साथ ही माधवन और सरिता के इंस्टाफ़ैम के बधाई बधाइयों के बीच। शिल्पा शिरोडकर ने कमेंट किया, “मेरी प्यारी सरिता और मैडी को बहुत-बहुत बधाई।” शिल्पा शेट्टी ने कहा, “कितना गर्व का क्षण है, बधाई हो सरिता बिरजे और माधवन।” हरिहरन ने कमेंट में लिखा, “बधाई हो माधवन।”
वहीं रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट, जिसने माधवन के निर्देशन में पहली फिल्म बनाई थी, को पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया गया था। फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान हिंदी में और सूर्या तमिल में कैमियो भूमिकाएं करे नजर आए थे। इस बीच 69वां राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार दिये। समारोह में दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.