India News(इंडिया न्यूज़), Nayanthara New Car, दिल्ली: साउथ की खूबसूरत अदाकारा और जवान से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नयनतारा इस महीने अपना जन्मदिन मना चुकी हैं। 18 नवंबर को एक्ट्रेस ने अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और अब उनके पति विग्नेश शिवान ने उन्हें बर्थडे की शुभकामना देते हुए एक शानदार तोहफा दिया है।
इस तरह की गिफ्ट से किया बर्थडे विश
बता दे की नयनतारा की 39वें जन्मदिन पर उनके पति विग्नेश ने उन्हें लग्जरियस मर्सिडीज़ मेबैक कार गिफ्ट की। ब्लैक कलर की काम की कीमत 2.69 करोड़ की बताई जा रही है और टॉप एंड कार की कीमत को 3.40 करोड़ का बताया गया है। बता दे की नयनतारा में अपनी नई कार की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस के साथ खुशी साझा की।
पति पर लुटाया प्यार
एक्ट्रेस ने अपनी ऑफिशल अकाउंट पर पति द्वारा तोफे में मिली कार का तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “घर में आपका स्वागत है, मेरे प्यारे पति सबसे प्यारी जन्मदिन के तोफे के लिए शुक्रिया, लव यू”
नयनतारा का फिल्मी काम
नयनतारा के काम की बात करें तो वह तमिल नाटक ‘अन्नपूर्णानी -द गॉडेस ऑफ फूड’ में जल्दी नजर आने वाली है। इसे नवोदित नीलेश कृष्णा द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। जिसमें जय भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि नयनतारा और जय को 2013 में साथ काम करते हुए देखा गया था।
ये भी पढ़े:
- Animal Pre Booking: प्री बुकिंग में एनिमल ने तोड़े कई रिकॉर्ड, रिलीज से पहले मचाया धमाल
- PM Modi ने लिखा ब्लॉग, जी20 अध्यक्षता और अफ्रीकन यूनियन समेत कई अहम मुद्दों का किया जिक्र
- Viksit Bharat Sankalp Yatra: PM मोदी ने भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से की बात, CM योगी ने…